CLOSE AD

RCB in IPL 2025 Finals History आईपीएल खिताब के मुहाने पर खड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पिछले 3 फाइनल का डरावना है रिकॉर्ड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : RCB in IPL 2025 Finals History इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग इतिहास की सबसे चर्चित और इमोशनल टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) एक बार फिर खिताब के मुहाने पर खड़ी है। 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद यह टीम ख‍िताब से चूक गई थी।

IPL की शुरुआत के बाद से अब तक एक पीढ़ी बदल गई है, लेकिन RCB टीम आज तक आईपीएल ख‍िताब नहीं जीत पाई है। इस बार IPL में ज‍िस तरह से खेली है, उसने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। मसलन वो 18 सालों के इत‍िहास में पहली ऐसी टीम बनी, जिसने अपने सभी होम अवे (दूसरी वेन्यू) गेम जीते यानी ‘ई साला कप नामदे’ (ee sala cup namde) जिसका मतलब है कि ‘इस साल कप हमारा है’ वाली बात सच साब‍ित हो सकती है।

फैन्स में पॉपुलर ‘ई साला कप नामदे’ (RCB in IPL 2025 Finals History)

‘ई साला कप नामदे’ कन्नड़ (Kannada) भाषा का स्लोगन है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन्स बीच बेहद पॉपुलर है। पंजाब क‍िंंग्स को 29 मई को हुए क्वाल‍िफायर 1 में पटखनी देने के बाद RCB ने IPL 2025 फाइनल का ट‍िकट स‍िक्योर कर ल‍िया है। ऐसे में RCB की उम्मीदें एक बार फ‍िर आसमान पर हैं। इस बार यह टीम नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में इत‍िहास रचने की दहलीज पर है।

इत‍िहास के पन्नों में तमाम ‘क‍िंंतु-परंतु’ (RCB in IPL 2025 Finals History)

पर, RCB की टीम के साथ इत‍िहास के पन्नों में तमाम ‘क‍िंंतु-परंतु’ जुड़े हुए हैं। ये पुराने पन्ने RCB को IPL फाइनल में म‍िली हार की याद द‍िला रहे हैं। क्या इस बार कप्तान पाटीदार की अगुवाई में RCB फाइनल के ‘चोकर’ के टैग को मिटा पाएगी? या फिर ये फाइनल भी बीते फाइनल्स की तरह होगा। यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि IPL फाइनल में जाकर यह टीम चोकर बन जाती है। टीम के डरावने रिकॉर्ड इस बात की बानगी हैं।

2009 में RCB IPL फाइनल 6 रनों से हारी (RCB in IPL 2025 Finals History)

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इत‍िहास की बात करें तो इसकी शुरुआत 2008 में हुई। तब पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ख‍िताब जीता था। वहीं RCB की टीम को अपना पहला IPL फाइनल खेलने का मौका साल 2009 में मिला। 24 मई 2009 को RCB बनाम डेक्कन चार्जर्स (DC) के बीच मुकाबला जोहान‍िसबर्ग में हुआ। जहां DC ने एडम‍ ग‍िलक्रिस्ट की कप्तानी में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 143/ 6 का स्कोर बनाया।

अन‍िल कुंबले ने 16 रन दे 4 विकेट लिए (RCB in IPL 2025 Finals History)

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसने 6 रन से यह ख‍िताबी मुकाबला गंवा दिया। कोहली ने तब उस मुकाबले में 7 रन बनाए थे। RCB के कप्तान अन‍िल कुंबले ने उस मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मुकाबले में RCB की टीम के लगातार विकेट ग‍िरते रहे और नतीजतन उसे हार मिली। 143 का स्कोर RCB के ल‍िहाज से काफी हद तक चेज क‍िया जा सकता था पर यह टीम तब फाइनल के प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाई।

साल 2011 में RCB को CSK ने दी मात (RCB in IPL 2025 Finals History)

RCB की टीम को अपना दूसरा IPL फाइनल खेलने का मौका साल 2011 में मिला। यह मैच 28 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ। जहां पहले खेले हुए चेन्नई ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुरली व‍िजय के 95 रनों की बदौलत 205/5 बनाए। जवाब में डेन‍ियल विटोरी की कप्तानी में खेलने उतरी RCB की टीम 147/8 रन ही बना पाई। तब उस मुकाबले में विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे। RCB के सौरभ त‍िवारी 42 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे।

2016 में RCB टीम जीतते-जीतते हारी (RCB in IPL 2025 Finals History)

IPL 2016 का यह सीजन विराट कोहली के ल‍िए शानदार रहा था, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन 81.08 के एवरेज और 152.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। यह आज भी एक सीजन में किसी एक ख‍िलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। IPL 2016 के फाइनल में RCB की कप्तानी व‍िराट कोहली कर रहे थे और उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेव‍िड वॉर्नर थे।

8 रनों से हार का सामना करना पड़ा (RCB in IPL 2025 Finals History)

29 मई 2016 को बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जहां SRH ने डेव‍िड वॉर्नर के 69 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे फ‍िर मुकाबले के रनचेज में बेंगलुरु की टीम ने 10.3 ओवर्स में 114 रन जोड़ लिए। यहां से RCB की जीत तय लग रही थी तब ओपनर क्रिस गेल (76) आउट हुए। फ‍िर RCB के 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए. इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के आउट होने के बाद 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी हार (RCB in IPL 2025 Finals History)

यानी एक बात साफ है क‍ि RCB कई बार IPL चैम्प‍ियन बनने की कगार पर पहुंची है लेक‍िन फाइनल फ्रंट‍ियर उनसे क्रॉस नहीं हुआ है। ऐसे में यह सवाल होगा क‍ि क्या इस बार यह टीम चोकर (चोकर का मतलब क्रिकेट के ल‍िहाज से उस टीम के ल‍िए होता है जो अहम मौकों पर, खासकर बड़े मुकाबलों में या फाइनल में जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी हार जाता है) का टैग हटा पाएगी या नहीं…

आईपीएल में अबतक की विजेता टीमें (RCB in IPL 2025 Finals History)

सीजन विजेता उपविजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 1 रन से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
2024 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धोया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News