Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2025 के अंतिम चरण के लिए टीमें अस्थायी रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं, लेकिन वे खिलाड़ी अगले ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किए जा सकेंगे। उन्हें 2026 की आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आईपीएल का सीजन शनिवार (17 मई) से दोबारा शुरू होगा। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत लौट आए हैं, लेकिन कुछ ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर- मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जेमी ओवरटन शामिल हैं।
IPL में रिप्लेसमेंट को लेकर आया नया नियम
अब तक के नियमों के मुताबिक, टीमें किसी खिलाड़ी के बीमार या चोटिल होने की स्थिति में ही रिप्लेसमेंट साइन कर सकती थीं, वो भी सीजन के 12वें मैच तक, लेकिन अब लीग ने अपने नियमों में बदलाव किया है, जिससे टीमें पूरे बचे हुए सीजन के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ले सकती हैं। वहीं आईपीएल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि लीग के निलंबन के बाद जो भी खिलाड़ी अस्थायी रूप से टीमों में शामिल होंगे, उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकेगा।
क्यों लाया गया आईपीएल में रिप्लेसमेंट नियम
IPL में नियम इसलिए लाया गया है, ताकि फ्रेंचाइजी टीमें नीलामी की प्रक्रिया को चकमा देने के लिए जानबूझकर अस्थायी खिलाड़ियों को न साइन करें। लीग ने कहा कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी देश की जिम्मेदारियों, निजी कारणों या फिर चोट या बीमारी के कारण उपलब्ध नहीं हो पाता, तो टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए टीमें अस्थायी रिप्लेसमेंट ले सकती हैं।
निलंबन से पहले ये खिलाड़ी हो सकते रिटेन
आईपीएल ने ये भी साफ किया कि लीग के निलंबन से पहले जो रिप्लेसमेंट साइन हुए थे। वे अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते है। निलंबन से 48 घंटे पहले चार खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया था। इनमें सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुहान डिप्रीटोरियस और नांद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।