Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2025 Champion 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 58वां मैच खेला जा रहा था लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक कर दिए। इसकी वजह से मैच रद्द करना पड़ा। आईपीएल 2025 में 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं 9 मई को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अगर इस सीजन को रद्द करना पड़ता है और बचे हुए मैच नहीं हो पाते हैं तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब…
PBKS-DC मैच रद्द होने से फायदा? (IPL 2025 Champion)
किसी भी सवाल का जवाब जानने से पहले ये समझ लेते हैं कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द होने से टूर्नामेंट पर क्या प्रभाव पड़ा है? जब दोनों टीमों का मैच रुका, तब तक पंजाब ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे लेकिन आगे मुकाबला नहीं खेला जा सका। आमतौर पर बारिश या किसी और बाधा से मैच पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाते हैं लेकिन धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद ऐसा देखने को नहीं मिला।
पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं (IPL 2025 Champion)
आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर पॉइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा दोनों टीमों के खाते में 11-11 मैच ही दिखाए गए हैं, जबकि उनका ये 12वां मैच था। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस मुकाबले को पूरा करवाने पर विचार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड पंजाब और दिल्ली समेत जल्द ही बचे हुए मैचों के लिए एक नया शेड्यूल जारी कर सकती है यानि इस मैच के रद्द होने से किसी भी टीम को कोई फायदा या नुकसान नहीं हुआ है।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति (IPL 2025 Champion)
चलिए अब पॉइंट्स टेबल की स्थिति जान लेते हैं। फिलहाल प्लेऑफ की रेस से 3 टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है। CSK और RR 12 मैचों के बाद 6-6 अंक के साथ 10वें और 9वें स्थान पर है। वहीं SRH 11 मैचों में 7 अंक के साथ आठवें पर है। LSG ने 11 मैचों में 10 अंक बटोरे हैं और सातवें नंबर पर बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 11 अंक के साथ छठे पर है।
टॉप पर बैठी है गुजरात टाइटंस (IPL 2025 Champion)
GT का नेट रन रेट (+0.793) RCB (+0.482) के मुकाबले ज्यादा है इसलिए वो टॉप पर बैठी है और बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स ने अपने 11 मैचों में से 7 मैच जीते हैं और एक मैच उसका बारिश में धुला था, जिसके चलते वह 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर दिल्ली ने 11 मुकाबलों में से 6 मैच जीते थे और 1 मैच उनका भी बारिश में धुला था इसलिए उसके 13 अंक हैं और वो पांचवें स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
IPL रद्द हुआ तो कौन चैंपियन? (IPL 2025 Champion)
अगर किसी भी वजह से बचे हुए मैच नहीं हुए और IPL रद्द हुआ तो किसे चैंपियन घोषित किया जाएगा? ये एक ऐसा सवाल है, जो सभी के मन में घूम रहा है। फिलहाल गुजरात की टीम नंबर-1 है तो क्या उसे विजेता बनाया जाएगा? अगर नहीं तो ट्रॉफी का फैसला कैसे होगा? दरअसल, ऐसी स्थिति में किसी भी टीम को विजेता घोषित नहीं किया जा सकता है। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, प्लेऑफ और फाइनल के बिना किसी भी टीम को चैंपियन नहीं बनाया जा सकता है।
नया शेड्यूल जारी करेगी BCCI (IPL 2025 Champion)
ट्रॉफी किसी भी टीम को नहीं दी जाएगी जैसा कि हमने पहले बताया कि बीसीसीआई एक हफ्ते के बाद बीसीसीआई नया शेड्यूल जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अगर अभी आयोजन मुमकिन नहीं हुआ तो एशिया कप की जगह आईपीएल का आयोजन हो सकता है। साल 2021 में कोरोना महामारी के समय भी यही देखने को मिला था। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 29 मैचों के बाद ही सीजन बीच में सस्पेंड करना पड़ा था।