Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SL T20 ODI Series Schedule भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी। यहां टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है।
IND vs SL T20 ODI Series Schedule फिलहाल स्क्वाड को लेकर इंतजार चल रहा है। कहा जा रहा है कि इस दौरे पर हार्दिक पांड्या को टी-20 और केएल राहुल को वनडे की कप्तानी दी जा सकती है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। शनिवार को इसमें बदलाव किया गया है।
टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी (IND vs SL T20 ODI Series Schedule)
IND vs SL T20 ODI Series Schedule बीसीसीआई ने आधिकारिक ऐलान करते हुए इसकी जानकारी दी है। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहले इसकी शुरुआत एक दिन पूर्व 26 जुलाई से होनी थी। अब इसे 27 जुलाई से शुरू किया जाएगा। दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई के बजाय 30 जुलाई को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे।
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia's upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
पहला टी-20 मैच 27 जुलाई शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) पल्लेकेले स्टेडियम
दूसरा टी-20 मैच 28 जुलाई शाम 7 बजे पल्लेकेले स्टेडियम
तीसरा टी-20 मैच 30 जुलाई शाम 7 बजे पल्लेकेले स्टेडियम
पहला वनडे मैच 2 अगस्त दोपहर 2.30 बजे कोलंबो
दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त दोपहर 2.30 बजे कोलंबो
तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त दोपहर 2.30 बजे कोलंबो
2 अगस्त से वनडे सीरीज (IND vs SL T20 ODI Series Schedule)
IND vs SL T20 ODI Series Schedule इसी तरह वनडे सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब वनडे सीरीज के मैच 2 अगस्त से शुरू होंगे। दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। पहले वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होनी थी।
IND vs SL T20 ODI Series Schedule दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, टी-20 सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और वनडे सीरीज के मुकाबले 2.30 बजे से खेले जाएंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का ये पहला असाइनमेंट होगा। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।