Khabarwala 24 News New Delhi: Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कौन होगा इसको लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। मंगलवार 9 जुलाई को बीसीसीआई ने चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए गौतम गंभीर के नाम की आधिकारिक घोषणा की। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर राहुल द्रविड़ की जगह पर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ ही उनका करार भारतीय टीम के साथ खत्म हो गया था। बीसीसीआई ने गंभीर के पहले दौरे की घोषणा भी कर दी है।
🚨 NEWS 🚨
Mr Gautam Gambhir appointed as Head Coach – Team India (Senior Men).
Mr Gambhir will take charge from the upcoming away series against Sri Lanka where Team India are set to play 3 ODIs & 3 T20Is starting July 27, 2024.
All The Details 🔽 #TeamIndia | @GautamGambhir
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
पहले प्रोजेक्ट के बारे में भी फैंस को बताया (Gautam Gambhir)
गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। टीम इंडिया के हेड की जिम्मेदारी निभाने वाले इस धुरंधर को पहला विदेशी दौरा श्रीलंका होगा। भारत को इसी महीने के आखिर में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है। श्रीलंका दौरे पर भारत को 3 वनडे और इतने मुकाबलों की टी20 सीरीज में खेलना है। बीसीसीआई ने मंगलवार को गौतम गंभीर को मुख्य कोच बनने की जानकारी दी और साथ ही पहले प्रोजेक्ट के बारे में भी फैंस को बताया।
गंभीर के पहले विदेशी दौरे के बारे में बताया (Gautam Gambhir)
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के नाम की आधिकारिक जानकारी मंगलवार शाम साझा की। इसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से गौतम गंभीर के पहले विदेशी दौरे के बारे में बताया गया। जो पोस्ट बीसीसीआई ने किया उसमें लिखा था, मिस्टर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर श्रीलंका के साथ आगामी विदेशी दौरे से भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। 27 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे पर भारत 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा।