Spam Call Khabarwala 24 News Hapur:आपने व्हाट्सएप के जरिए हो रहे स्पैम कॉल्स के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन इस बार स्कैमर ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल्स के जरिए यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। अगर अनजान नंबर से आपके व्हाट्सएप पर कोई भी कॉल आए, तो इसे उठाने की बिल्कुल भी गलती ना करें। आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप पर होने वाले वीडियो कॉल स्कैम की, इससे कई यूजर्स परेशान हैं। कुछ लोग तो शिकार होने के बाद भी चुप्पी साध लेते हैं।
क्या है पूरा मामला (Spam Call)
जानकारी के अनुसार एक पीड़ित ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह कस्बे के एक मोहल्ले में रहता है। पीड़ित का कहना है कि उनके पास व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने कॉल उठाई तो सामने स्क्रीन पर युवती सीधे अश्लील हरकतें करने लगी। उसने उनके साथ इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर अश्लील वीडियो को वायरल करने की चेतावनी दी। पीड़ित से पैसे ठगने का प्रयास किया जा रहा है और पीड़ित को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। इसको लेकर वह काफी परेशान है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कैसे बनाया जाता है लोगों को शिकार (Spam Call)
बताया गया कि अनजान नंबर से आ रहे वीडियो स्पैम कॉल उठाने पर दूसरी तरफ आपको लड़की नजर आएगी। वो आपके सामने अश्लील हरकतें करेगी और धीरे-धीरे अपने कपड़े उतारने लग जाएगी। इतना कुछ होने पर जाहिर सी बात है कोई भी घबरा जाएगा। इतना नहीं है, अगर आपने एक मिनट या कुछ सेकेंड्स भी इस वीडियो कॉल को लगातार जारी रखा तो स्कैमर इसे रिकॉर्ड कर लेंगे। इसके बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल स्कैमर आपको ब्लैकमेल करने में करेंगे। स्कैमर आपको धमका सकते हैं कि आपने अश्लील चैट की है, इसे वो तोड़ मरोड़ कर कैसे भी पेश कर सकते हैं। साथ ही किसी वेबसाइट पर अपलोड भी कर सकते हैं। इसके बदले में वो आपसे मोटी रकम मांग सकते हैं, हालांकि इस तरह के ज्यादातर मामलों में लोग बदनामी के चक्कर में डरकर चुप्पी साध लेते हैं। कई लोग तो अपनी मान सम्मान को बचाने के लिए उनके चक्कर में फंस जाते हैं।
इस तरह की काॅल से कैसे करें बचाव? (Spam Call)
काफी समय से इस तरीके के कॉल किए जा रहे हैं, लेकिन आजकल एेसे मामले तेजी से होने लगे हैं। ऐसे में जरूरत है अलर्ट रहने की। इस तरह के स्कैम से बचने का एक मात्र तरीका है कि किसी भी अनजान नंबर से आ रहे फोन को ना उठाएं। अगर फोन बार-बार आ रहा है और आपको लगता है कि यह जरूरी हो सकता है, तो पहले मैसेज करके पुष्टि कर लें। अगर आपको जरा भी शक होता है कि सामने वाले से आपका जानकार नहीं है तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दें।