CLOSE AD

Singham Again ‘सिंघम अगेन’ का हुआ बंटाधार, नहीं वसूल पाई 13 दिन बाद भी बजट, अब ‘कंगुवा’ कर देगी खेल खत्म

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Singham Again रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की दिवाली रिलीज सिंघम अगेन काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये छप्परफाड़ कमाई करेगी।

ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया भी लेकिन फिर पहले हफ्ते में ही सिंघम अगेन की लुटिया डूबती नजर आ रही है। दूसरे वीकेंड में तो फिल्म का बुरा हाल हो गया है और ये बमुश्किल चंद करोड़ कमा पा रही है। आइए चलिए यहां जानते हैं सिंघम अगेन ने रिलीज के 13 वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया?

सिंघम अगेन ने 13 वें दिन कमाई? (Singham Again)

जबरदस्त एक्शन सीकवेंस की भी भरमार है. अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर जैसे दिग्गज सितारों की फौज भी है और यहां तक कि सलमान खान का चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो भी है। लेकिन एंटरटेनमेंट के तमाम एलिमेंट्स होने के बावजूद ,सिंघम अगेन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में फेल हो गई है। ये फिल्म पहले हफ्ते से ही कमाई के लिए तरसती नजर आ रही है और अब तो इसका फ्लॉप होना तय लग रहा है।

इन सबके बीच सिंघम अगेन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 173 करोड़ का कारोबार किया था। फिर दूसरे फ्राइडे सिंघम अगेन ने 8 करोड़, दूसरे शनिवार 12.25 करोड़, दूसरे रविवार 4.25 करोड़ और दूसरे मंगलवार 3.5 करोड़ की कमाई की। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13 वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

कनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने रिलीज के 13 वें दिन 3.15 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ च्सिंघम अगेन की 13 दिनों की कुल कमाई अब 317.35 करोड़ रुपये हो गई है।

खेल खत्म होता आ रहा नजर (Singham Again)

सिंघम घम अगेनज् ने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दम तोड़ दिया है। फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। रिलीज के 13 दिन बाद फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है ऐसे में अजय देवगन की इस एक्शन थ्रिलर कर 350 करोड़ के अपने बजट को पार करना तो नामुमकिन है. ऐसे में सिंघम अगेनज् अब फ्लॉप के कगार पर है।

कुगुवा हुई रिलीज (Singham Again)

वहीं अब 14 नवंबर को सिनेमाघरों में सूर्या और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है। इस मूवी की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है ऐसे में कंगुवा के आगे सिंघम अगेन का तो पैकअप होता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News