Saturday, July 27, 2024

धूमधाम से निकाला श्री संतोषी माता का पंखा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur: पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी त्योद्शी पर मां श्री संतोषी माता का पंखा बड़ी धूम धाम से मां मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड़ से निकाला गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंखे में भाग लिया और भजनों पर जमकर नृत्य किया।

श्री संतोषी माता मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी विकास गर्ग ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने पूजा अर्चना कर पंखे का शुभारंभ किया। पंखा यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए रात्रि में श्री संतोषी माता मंदिर जैन गली पर समापन कर पंखा चढ़ाया गया । इसके उपरांत मां संतोषी की भव्य आरती कर छप्पन भोग लगाया गया। पंखा शोभा यात्रा में हाथरस से आई मां काली भव्य रुप से खेली गई। उनकी शोभा देखने योग्य थी ।

Kali in Shri Santoshi Mata Temple
Kali in Shri Santoshi Mata Temple

भगवान राधा कृष्ण के महारास से वातावरण भक्ति मय हो गया। शिव परिवार,राम दरबार व दुर्गा मां की झांकी देखने लायक थी। बैंड बाजों ने भक्ति भाव से महामाई का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए। नगर वासियों से पूरे भक्ति भाव से पंखे में शामिल होकर धर्म लाभ उठाया ।भक्तों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर पंखा शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इन मार्गों पर निकाला गया पंखा

मंशा देवी मंदिर से शुरू होकर बुलंदशहर रोड होता हुए कोठी गेट, कसेरठ बाजार, कोठी गेट, बाजार बजाजा, मंडी पाटिया होते हुए चंडी रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, नगर पालिका मार्किट होते हुए मंदिर पर विश्राम किया।

क्या कहते हैं प्रधान

श्री संतोषी माता मंदिर समिति के प्रधान संजय अग्रवाल का कहना है कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से पंखा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

धूमधाम से निकाला श्री संतोषी माता का पंखा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

इनका रहा सहयोग

यात्रा में अजय मित्तल विनोद गोयल संजय अग्रवाल योगेंद्र अग्रवाल (मोनू) विजय मित्तल शशांक बंसल अनिल वर्मा गोपाल जिंदल अमन शर्मा हर्षित गर्ग वासु वर्मा आदि का सहयोग रहा।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

श्री संतोषी माता का पंखा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने व पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रही।

धूमधाम से निकाला श्री संतोषी माता का पंखा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

धूमधाम से निकाला श्री संतोषी माता का पंखा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!