CLOSE AD

श्री पंचायती गोशाला: बैठक में जमीन बेचे जाने का प्रस्ताव हुआ रद्द, मंत्री ने गोशाला में कराए गए कार्य गिनाएं

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur:  श्री पंचायती गोशाला समिति द्वारा रविवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा आगामी वित्तीय वर्ष की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में त्योड़ी फार्म की जमीन बेचे जाने के प्रस्ताव पर जमकर हंगामा किया गया। हंगामा बढ़ता देख प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया।

मंत्री ने कार्य गिनाए

समिति के मंत्री सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि श्री पंचायती गोशाला गौ माता की देखरेख के लिए पिछले 118 सालों से काम कर रही है। आज के समय में गोवंश की संख्या लगभग 2342 है। जबकि 13 सौ लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन होता है। गोबर ब्रिकी से वित्तीय वर्ष में 13 लाख 26 हजार प्राप्त हुए। गौवंश को दोनों समय गुणवत्ता पूर्ण एवं पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रीमेशन प्लांट भी शुरू हो गया है। जिसमें गोबर की लकड़ी, केचुआ खाद भी बनाई जा रही है। जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं। उनका प्रयास है कि गोशाला में बेहतर व्यवस्था कराई जाए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जमीन बेचने के प्रस्ताव का किया विरोध

इसके बाद मंत्री ने चार प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। इसमें गांव त्योड़ी में 21 सौ गंज भूमि में चकबंदी आने की बात कहकर बेचने का प्रस्ताव रखा गया। इसपर राजीव गर्ग दत्तियाना समेत अन्य लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि गोशाला की जमीन को बढ़ाया जाए न की कम किया जाए। उन्होंने डबल स्टोरी बनाई गई बिल्डिंग में अव्यवस्था का मामला भी जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि गोवंश की लिए वहां खोर, पंखा आदि की बेहतर व्यवस्था की जाए।

यह रहे मौजूद

बैठक में समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष कसंल, संजीव, अरविंद, सुनील गर्ग, वीरेंद्र कंसल, प्रणव आर्य, शरद गर्ग, अनुज मित्तल, दीपक गोयल, अभिषेक गोयल, राजीव गर्ग, अनिल कुमार गुप्ता, टुक्कीराम गर्ग, आनंद गर्ग, नवीन गर्ग, विकास गोयल, प्रदीप गोयल, संजय जैन, विकाश शर्मा, गौरव गोयल, सुमित कंसल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News