Khabarwala 24 News New Delhi : Shah Rukh and Gauri Khan बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी सक्सेसफुल हैं। शाहरुख खान ने जीरो से शुरू कर आज ये स्टारडम हासिल किया है।
शाहरुख अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बार उनके जन्मदिन के सेलिब्रेशन की पूरी प्लानिंग उनकी पत्नी गौरी खान ने की है। उन्होंने बिल्कुल जीरो से शुरुआत की थी और आज वह दुनिया के अमीर एक्टरों में से एक हैं। शाहरुख खान ने खूब मेहनत कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। उनकी पत्नी गौरी खान भी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं।
शाहरुख मुस्लिम और पत्नी गौरी हिंदू हैं (Shah Rukh and Gauri Khan)
आपको बता दें कि शाहरुख खान मुसलमान हैं और उन्होंने अपनी लेडी लव गौरी से शादी की है जो कि एक हिंदू परिवार की लड़की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि शाहरुख खान उनके घर के दामाद बनें क्योंकि एक्टर मुस्लिम हैं। हालांकि शाहरुख खान जिद पर अड़े रहे और उन्होंने गौरी से ही शादी की।
शाहरुख के बच्चे किस धर्म को मानते हैं (Shah Rukh and Gauri Khan)
शाहरुख खान तो मुस्लिम है और उनकी पत्नी गौरी हिंदू हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके तीनों बच्चे किस धर्म को मानते हैं। इस सवाल का जवाब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कैमरे के सामने दिया था। फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं गौरी खान ने खुद इस बात का जवाब दिया था।
शाहरुख धर्म को लेकर रूढ़िवादी नहीं हैं (Shah Rukh and Gauri Khan)
शो में गौरी खान ने कहा था- सच कहूं तो मेरे पति शाहरुख खान धर्म को लेकर रूढ़िवादी नहीं हैं। इसलिए हमारे घर में दीवाली से लेकर होली और ईद, सभी त्योहारों को बच्चे धूमधाम से मनाते हैं। हमारे यहां सभी त्योहारों को मिलजुल कर धूमधाम से मनाया जाता है।
बच्चों को धर्म के मामले में पूरी छूट है (Shah Rukh and Gauri Khan)
गौरी खान ने ये भी बताया था कि शाहरुख खान अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं, इसलिए घर में हर त्योहार की तैयारी उन्हें ही करनी पड़ती है। गौरी ने शो में कहा था- मैं हिंदू हूं इसलिए बच्चों पर इसका असर ज्यादा पड़ा है। लेकिन हमने उन पर कभी कोई पाबंदी नहीं लगाई है।
बच्चों पर मां का असर ज्यादा पड़ता है (Shah Rukh and Gauri Khan)
गौरी खान ने कहा था- बच्चों की मर्जी है कि वो किस धर्म को मानना चाहते हैं। हालांकि अधिकतर बच्चों पर मां का ही असर ज्यादा पड़ता है क्योंकि मां बचपन से ही बच्चों के आसपास ज्यादा रहती है। ऐसे में मेरे बच्चे भी मेरी तरह ही पूजा पाठ करना पसंद करते हैं।
मैं पति के धर्म का सम्मान करती हूं (Shah Rukh and Gauri Khan)
गौरी ने कहा था- मैं हिंदू होकर भी पति के धर्म का पूरी तरह से सम्मान करती हूं लेकिन मैंने धर्म कभी नहीं बदला। हम दोनों बैलेंस बनाकर रहते हैं। हमने शादी के बाद एक दूसरे के धर्म का सम्मान किया और एक दूसरे को उनका पूरा स्पेस दिया। मैं उनके साथ ईद मनाती हूं और वो मेरे साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हैं।
शाहरुख खान ने कहा-हम इंडियन हैं (Shah Rukh and Gauri Khan)
वहीं बच्चों के धर्म मानने को लेकर बात करते हुए एक बार शाहरुख खान ने कहा था- मैंने अपने बच्चों को ये सीख दी है कि आप किसी भी धर्म से पहले एक इंसान हो और भारतीय हो। मेरे बच्चों ने एक बार स्कूल फॉर्म में भरने के लिए मुझसे पूछा था कि, पापा कौन सा धर्म फॉर्म में भरे, तो मैंने उनसे कहा था कि हम इंडियन हैं। धर्म कुछ नहीं होना चाहिए। तुम लोग भारतीय भरो।