Hapur Khabarwala 24 News Hapur: मिनीलैड दा ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में साई तायक्वोंडो अकादमी द्वारा द्वितीय ओपन तायक्वेंडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष हापुड़ तायक्वोडो कमेटी के हैड धर्मवीर सिंह, ब्लैक बैल्ट थर्ड मनोज कुमार, सदत्यप्रकाश अजय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा का विद्यालय प्रबंधक सुभाष खुराना, ऋचा शर्मा, द्वारा सम्मान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर तथा कास्य पदक द्वारा सम्मानित किया गया। सभी स्कूल कोच तथा स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मिनीलैंड दा ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 18 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा तीन कास्य पदक प्राप्त किए। पदक विजेता छात्रों का सुभाष खुराना, रिचा शर्मा तथा पूनम भटनागर द्वारा प्रोत्साहन किया गया।