Khabarwala 24 News New Delhi: Salaar Hindi version साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘सालार’ को लेकर छाए हुए हैं । फिल्म की रिलीज को लगभग 2 महीने होने वाले हैं मगर फैंस में फिल्म का क्रेज अब भी बना हुआ है। सालार थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की तैयारी में है। अब फिल्म को हिंदी वर्जन में रिलीज किया जाने वाला है।
ओटीटी पर अब हिंदी में रिलीज होगी ‘सालार'(Salaar Hindi version)
मेकर्स ने सालार के हिंदी वर्जन को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। हिंदी दर्शकों जल्द ही फिल्म को देख पाएंगे। मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया है कि सालार अब फाइनली हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म फरवरी के महीने में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि, सालार के बाकी भाषाओं के वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए थे। लेकिन इसका हिंदी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
‘सालार’ की क्या है कहानी ? (Salaar Hindi version)
सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं, प्रभास के अपोजिट श्रृति हासन नजर आईं। फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित थी। बचपन में ये दोस्त होते हैं और फिर किसी वजह से दोनों बड़ होकर एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सालार ने किया शानदार कलेक्शन
फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई है 90.7 करोड़ रुपये हुई थी। फिल्म ने बढ़ते दिनों के साथ भी अपनी कमाई में भी खूब इजाफा देखा। फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 404.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म 710.63 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है।