खबरवाला 24 न्यूज : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी गुरुकुल नारसन के पास रेलिंग और खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में भयंकर आग भी लग गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना में उनकी कार जल कर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे की है । जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से रुड़की से अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह नारसन के पास पहुंचे गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग में जा टकराई और कार में भयंकर आग लग गई।
बताया गया है कि गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि करीब 200 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल रणवीर ने 108 को सूचना दी और घायल ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाला इसके साथ ही अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया घायल क्रिकेटर को 108 में सवार करने के बाद किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है राहगीरों की मानें तो उन्हें काफी चोटे इस दुर्घटना में आई थी। वहीं अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मंगलौर मनोज मेनवाल ने बताया कि घायल का नाम ऋषभ पंत निवासी रुड़की है। उसे दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Rishabh Pant चयन न होने पर घर लौट रहे थे
श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से होने वाली टी 20 क्रिकेट टीम में उनका चयन ने होने के कारण ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर ढंडेरा रुड़की लौट रहे थे।