Never donate these things दान में गलती से किसी को कभी न देना ये 6 चीजें, घर आएगी दरिद्रता, चला जाएगा सुख-चैन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Never donate these things जब कोई व्रत-त्योहार हो, बर्थडे, शादी-ब्याह हो तो लेन-देन का सिलसिला अक्सर चलता ही रहता है। कई बार कुछ लोग जरूरतमंदों, गरीबों, अपने घर में काम करने आने वाले सर्वेंट्स को या फिर मंदिर आदि में कुछ ना कुछ चीजें भी दान कर देते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग कुछ ऐसी चीजें भी दान में दे डालते हैं, जिन्हें गलती से भी नहीं देना चाहिए। चलिए जान लीजिए की कौन-कौन सी चीजों को कभी भी दान में नहीं देना चाहिए।

झाड़ू दान में न दे (Never donate these things)

स्पिरिचुअल लीडर डॉ. शिवम साधक जी महाराज कहते हैं कि कभी भी किसी को भूलकर भी झाड़ू दान में नहीं देना चाहिए। झाड़ू में मां लक्ष्मी का निवास होता है। यदि आप झाड़ू का दान करते हैं तो समझ लीजिए की आपके घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं टिकने वाली।

धारदार वस्तु भी (Never donate these things)

कभी भी किसी को धारदार, नुकीली चीजें दान में नहीं देना चाहिए। इससे घर में तनाव का वातावरण हमेशा बना रहता है। घर में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े शुरू हो सकते हैं। पति-पत्नी के बीच रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।

- Advertisement -

फटे ग्रंथ, फटी किताबें (Never donate these things)

यदि आप किसी को फटे ग्रंथ और फटी हुई किताबें दान करते हैं तो आपका भाग्य खराब हो सकता है, इसलिए कभी भी फटे ग्रंथ, फटी किताबें दान करने से बचें। आप काेर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहेंगे और कोर्ट कचहरी में ही सारा धन खर्च होने लगेगा।

जला हुआ तेल (Never donate these things)

उपयोग किया हुआ तेल यानी जला हुआ तेल किसी को भी कभी भी न दें दान में। इसे दान में देना ठीक नहीं माना गया। जला हुआ तेल देते हैं तो भी आपका जीवन कष्टमय होने वाला है। इसे बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है।

स्टील के बर्तन (Never donate these things)

यदि आप किसी को भी अपने घर के स्टील के बर्तन दान में देते हैं तो इससे सुख समृद्धि नष्ट होती है। यह आपके घर में खुशियों के बदले कष्ट, दुख, अशांति, गृह क्लेश, आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं।

- Advertisement -

बासी भोजन (Never donate these things)

कई बार लोग फ्रिज में रखा बासी खाना गरीबों को खाने के लिए दे देते हैं। ऐसा करने से बचें। बासी भोजन दान करेंगे तो घर में दुख-दर्द बढ़ेगा इसलिए, कभी भी इन 6 चीजों को किसी को भी दान न करें।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। ्Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

- Advertisement -
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-