बरेली (Khabarwala24 News)। बरेली के मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर बारात घर में श्री बाला जी महाराज मेहदीपुर वाले का दरबार लगाया गया। गुरु देव सुशांत तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। भक्तों ने मेहदीपुर बालाजी के भजनों पर नृत्य किया, गुरु में पूर्ण विश्वास की बात सुनी और आशीर्वाद प्राप्त किया।
दरबार की मुख्य विशेषताएं
गुरु देव सुशांत तोमर ने भक्तों को संदेश दिया कि गुरु में अटूट श्रद्धा रखना ही सच्ची साधना है। उन्होंने कहा कि परमार्थ के मार्ग पर स्वयं चलना आवश्यक है, तभी परमात्मा की प्राप्ति संभव होती है। प्रसिद्ध पंक्तियां साझा कीं— “गुर धरा सीस पर हाथ मन क्यों सोच करे, गुरु रक्षा हर दम संग क्यों धीर धरे।” भजन-कीर्तन के दौरान भक्त झूमते-नाचते नजर आए।
श्रद्धालुओं की भागीदारी
कार्यक्रम में मुरादाबाद, बृजघाट, मेरठ, जयपुर, दिल्ली, खुर्जा, बुलंदशहर, गुलाबटी, देवभूमि सपनावत, समाना गांव, गाजियाबाद, दादरी, हापुड़, राजस्थान, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ से भक्त पहुंचे। सभी ने बाला जी महाराज के दर्शन किए, गुरु देव से आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश, शलभ, राजू मंत्री, मनोज सिंह, शिवा, मुन्नी देवी, आशा देवी, डिम्पल, नितिन उर्फ मोनू गुप्ता, सुदेश, हनु, पप्पू सिंह, सुंदरलाल, राजू बाबू, निश्चित, विजय शंकर, प्रभु रस्तोगी, विक्की, पवन, श्री राम शर्मा, राजा, अंजू, अनिल, बिमल, शिवा सिंह यादव और सूरज शर्मा जैसे भक्त सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक एकता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


