Khabarwala 24 News New Delhi: Railway News उत्तर रेलवे की तीन महीने से बंद चल रहीं ट्रेनों के संचालन को फिर से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्च के पहले सप्ताह से सभी ट्रेनें चला दी जाएंगी। 90 दिन को ट्रेनों का संचालन बंद होने से पैसेंजर्स को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा। कई-कई घंटा तक ट्रेनों का इंतजार करते थे। अब एक मार्च से इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिर से हर पांच से सात मिनट में दिल्ली, लखनऊ आदि गंतव्य को ट्रेनें मिलने लगेंगी। रेलवे के अनुसार, एक दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बरेली से चलने वाली आठ ट्रेनों के साथ बरेली से होकर गुजरने वाली डबल डेकर समेत 36 ट्रेनों का संचालन बंद किया था।
सीटों की मारामारी होगी कम (Railway News)
कोहरा के कारण ठंड में दिसंबर से फरवरी तक काफी ट्रेन कर दी जाती हैं। गिनीचुनी ट्रेनें ही संचालित होती हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई। कम ट्रेनों के चलते सीट को लेकर मारमारी होती थी। अब एक बार फिर 90 दिन बाद एक से तीन मार्च के बीच सभी ट्रेन फिर से ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। कैरिज एवं वैगन विभाग ने खड़ी ट्रेनों के रैक का अनुरक्षण कार्य शुरू कर दिया है। जिससे बोर्ड से निर्देश मिलते ही एक मार्च से ट्रेनों का संचालन पहले की तरह नियमित शुरू कराया जा सके।
फिर भरेंगीं ये ट्रेनें रफ्तार (Railway News)
14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
14308- मुगलसराय एक्सप्रेस
04303- बरेली-चंदौसी-दिल्ली
14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस