Khabarwala 24 News Hapur (विजय शर्मा) : Population Solution Foundation जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य एवं राष्ट्रीय सचिव महिला विंग ईश्वर कुमारी सिसौदिया के संयुक्त मार्गदर्शन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मन्दिर आन्दोलन के कारसेवकों का सम्मान समारोह आर्य कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर कालिज में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्ष प्रधान नरेंद्र कुमार आर्य प्रधान की।
कार सेवकों के संघर्ष और बलिदान पर आभार व्यक्त किया (Population Solution Foundation)
समारोह में 101 कार सेवकों को पटका पहना कर तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और निर्मित राम मन्दिर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें 37 कार सेवकों ने शामली और मुजफ्फरपुर नगर जेलों में यातनाए सही। राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निष्पक्ष निर्णय और सरकार के द्वारा अयोध्या को भव्य रूप प्रदान करने की सराहना की। कार सेवकों के संघर्ष और बलिदान का आभार व्यक्त किया ।
देश हित सर्वोपरि (Population Solution Foundation)
जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए समिति बनाने के निर्णय का आभार वयक्त करते हुए “देश हित सर्वोपरि” को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करने का अनुरोध किया।
सनातनियों की स्थाई एकजुटता आवश्यक (Population Solution Foundation)
समारोह के मुख्य अतिथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि सरकार को आक्रांताओं और आतातायियो के प्रतीक सड़कों के नाम आदि समाप्त कर देश के महान पुरूषों, सामाजिक चिंतको,समाज सुधारको और आजादी के महानायकों के नाम पर रखने चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर ने कहा कि सनातनियो की एकजुटता से हिन्दुत्व के समर्थन की सरकार बनी है। जिसके लिए सनातनियो की स्थाई एक जुटता आवश्यक है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बने (Population Solution Foundation)
राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ख़तरा है, सनातनी भाई बहन अपने ही देश में असुरक्षित है । इसलिए भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर जनसांख्यिकीय असंतुलन को समाप्त करने का ऐतिहासिक कार्य करें।
कार सेवक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम चार साथी अयोध्या गये थे और वहां से ईट भी लाए थे जो समारोह में आज लेकर भी आये थे ष
यह रहे मौजूद (Population Solution Foundation)
समारोह में आनन्द प्रकाश आर्य, नवीन पेप्सी वैभव कुमार, मनोज अग्रवाल,शशि गोयल जिलाध्यक्ष (महिला विंग), सारिका सिरोही सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दुर्गेश तौमर संयोजक,राकेश सिरोही,अनीता शर्मा, बाला रावत ,अर्चना कौशिक , जयकरण बंसल जिला संयोजक, सुधीर त्यागी व तेजेंद्र कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश, सुधांशु गोयल, कटार सिंह गुर्जर जिला महासचिव ,महेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष ,धर्मेन्द्र चौधरी, विजय मित्तल नगर अध्यक्ष, सत्यपाल सिंह सिरोही का विशेष सहयोग रहा। समारोह विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा (पश्चिम) , पवन हूँण जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), ज्ञानेन्द्र त्यागी अध्यक्ष , समाज सेवी विजेन्द्र कृपाल, जगवीर गुर्जर पुर्व चेयरमैन नगर पंचायत बाबूगढ, विजेन्द्र गर्ग जिला संरक्षक, सहित सैकड़ों गणमान्य ने सहभागिता की।कार्यक्रम में डाक्टर योगेन्द्र योगी, चहन सिंह बालियान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष , सुदेश शर्मा,रेनू शर्मा , कंचन पाठक, राशि शर्मा, के के शर्मा, आर के शर्मा, आर डी शर्मा ,सी पी भारद्वाज उपस्थित रहे ।