CLOSE AD

विधायक सदर ने सीएम से की जिला न्यायालय की भूमि के लिए धनराशि जारी कराने की मांग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिसमें जिला न्यायालय की भूमि के लिए धनराशि जारी कराने समेत अन्य मांगें रखी।

लखनऊ में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें विधायक विजयपाल आढ़ती ने जनपद हापुड़ जिला न्यायालय की भूमि के लिए धनराशि जारी कराने, धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज क्षेत्र को हापुड़ क्षेत्र में शामिल किए जाने, जिला अस्पताल व हापुड़ सीएचसी में नवीन मशीन व कैंसर संबंधी जांच सुविधा, बाबूगढ़ स्टेडियम के लिए धनराशि जारी करने, सिंभावली व मोदी शुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, नूरपुर इंटर कॉलेज का पूर्ण निर्माण कार्य कराने का अनुरोेध किया।

यह भी रखी मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हापुड़ डिवीजन में अरबों रुपये का नलकूपों के बिजली बिलों में घोटाला हुआ था। किसानों द्वारा धनराशि जमा कराने के बाद भी उनपर बकाया आ रहा है। इस समस्या का समाधान होने से हजारों किसानों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सलाई-भटैल संपर्क मार्ग चौड़ीकरण, हापुड़ से ग्राम श्यामपुर से ग्राम मलकपुर मार्ग का चौड़ीकरण, ग्राम असरा में काली नदी पर पुल का निर्माण, ग्राम अयादनगर में काली नदी पर पुल का निर्माण, हापुड़ शहर में बुलंदशहर रोड पर 4-लाईन चौड़ीकरण कराने, सरकारी कार्यालय में ठेकेदारी कर्मचारी प्रथा के स्थान पर संविदा कर्मचारी रखे जाने का अनुरोध किया है जिससे कर्मचारियों को सीधा लाभ प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News