Khabarwala 24 News New Delhi : PM Wani Wi-Fi Scheme इंटरनेट आजकल हमारी जरूरत बन गया है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग आदि के लिए हमें इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ता है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए सस्ते ब्रॉडबैंड और इंटरनेट डेटा के कारण अब इंटरनेट की पहुंच हर किसी तक हो रही है।
हालांकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो टेलीकॉम कंपनियों के इंटरनेट डेटा प्लान का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऐसे लोगों के लिए पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में PM WANI (प्राइम मिनिस्टर वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) लॉन्च किया था। लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां वाई-फाई के जरिए स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते हैं इस बारे में…
2 लाख हॉट-स्पॉट तैयार (PM Wani Wi-Fi Scheme)
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन की घोषणा की थी. इसके तहत दूरसंचार विभाग और सी-डॉट ने मिलकर देशभर में करीब 2 लाख (1,99,896) सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाए हैं। इन सार्वजनिक वाई-फाई के माध्यम से, आप पूरे भारत में कहीं भी, कभी भी इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। पीएम वाणी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस, किराना दुकान, स्कूल, लाइब्रेरी आदि सार्वजनिक स्थानों पर पीडीओ यानी पब्लिक डेटा ऑफिस उपलब्ध है।
करें इंटरनेट का इस्तेमाल (PM Wani Wi-Fi Scheme)
PM-WANI के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में डेटा PM-WANI ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप के जरिए आप अपने नजदीकी सार्वजनिक वाई-फाई पीओडी कार्यालय से जुड़ सकेंगे। ऐप में डेटा इस्तेमाल करने के लिए आपको रिचार्ज कराना होगा। इसके लिए 6 रुपये से लेकर 99 रुपये तक के प्लान ऑफर किए जाते हैं।
99 रुपये में 100GB डेटा (PM Wani Wi-Fi Scheme)
6 रुपये वाले प्लान में एक दिन के लिए 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं, 9 रुपये वाले प्लान में 2 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 18 रुपये में 5GB डेटा ऑफर किया जाता है, जिसकी वैलिडिटी 3 दिन है। 25 रुपये वाले प्लान में 20GB डेटा ऑफर किया जाता है और इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है। पब्लिक वाई-फाई के 49 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा मिलता है और वैलिडिटी 14 दिन है। वहीं, 99 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान की वैधता 30 दिनों की है।