Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi Tour Sri Lanka प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने की शुरुआत में श्रीलंका की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा पिछले साल श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए है। कोलंबो में श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने संसद में बजट आवंटन को लेकर हुई चर्चा पर एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया।
अप्रैल में श्रीलंका का दौरा करेंगे पीएम मोदी (PM Modi Tour Sri Lanka)
श्रीलंका के विदेश मंत्री हेराथ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल की शुरुआत में यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने पड़ोसी देश भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं। हमारी पहली कूटनीतिक यात्रा भारत की थी, जहां हमने द्विपक्षीय सहयोग पर कई समझौते किए। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान सामपुर सौर ऊर्जा स्टेशन के उद्घाटन के अलावा कई नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
2015 के बाद से पीएम की चौथी यात्रा होगी (PM Modi Tour Sri Lanka)
सरकारी विद्युत इकाई सीलोन विद्युत बोर्ड और भारत की एनटीपीसी ने 2023 में पूर्वी त्रिंकोमाली जिले के सामपुर शहर में 135 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने पर सहमति व्यक्त की थी’। विजिता हेराथ ने कहा, ‘हम अपनी विदेश नीति में किसी का पक्ष लिए बिना तटस्थ रहेंगे और राष्ट्रीय हित को बनाए रखने के लिए काम करेंगे।’ साल 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका की ये चौथी यात्रा होगी।
श्रीलंका में राजनैतिक व आर्थिक उठापटक (PM Modi Tour Sri Lanka)
बीते सालों में श्रीलंका में राजनैतिक और आर्थिक उठापटक के बीच 2024 में हुए चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके ने जीत हासिल की। श्रीलंका के दिवालिया होने के बाद ये पहला राष्ट्रपति चुनाव था, जिसमें मार्क्सवादी नेता दिसानायके ने जीत हासिल की। हिंद महासागर में श्रीलंका एक ऐसी जगह बसा हुआ है, जो समुद्री व्यापार के सेंटर में आता है। पश्चिम और पूर्वी एशिया को जोड़ने वाले इस देश से ग्लोबल व्यापार होता है। चीन और भारत दोनों ही यहां मौजूदगी सुरक्षित रखना चाहते हैं।