Hapur News Khabarwala24 News Hapur: वैश्य युवा महासम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को अटल पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पौधे लगाए और अन्य लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए जागरुक किया।
51 पौधे लगाए
संस्था के सदस्यों द्वारा 51 पौधे (नीम,पीपल,गुलाब एवं तुलसी आदि) लगाए और संकल्प लिया की खुशहाली और पवित्र भावना के साथ हम सभी अधिकतम पौधे लगाएंगे और अपने इस भूमंडल को प्रदूषण मुक्त करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अभिषेक गोयल (प्रदेश अध्यक्ष),संजय अग्रवाल ( संरक्षक) , सचिन गोयल (जिला अध्यक्ष ) , अनुज गोयल (जिला उपाध्यक्ष) , प्रशांत बंसल (सचिव), अंकुर गोयल (कोषाध्यक्ष), राहुल बंसल (मीडिया प्रभारी), मयंक गर्ग, कपिल गर्ग, प्रदीप गर्ग, नीरज गर्ग, ध्रुव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।