खबरWALA 24 न्यूज, हापुड़ : भारतीय किसान यूनियन(असली) अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ता की। जिसमें 31 दिसंबर तक गन्ना का बकाया भुगतान और नए गन्ने के भुगतान रेट तय किए जाने की मांग की गई।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन(असली) अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता से उनके कार्यालय पर मिले। उन्होंने बताया कि किसानों का गन्ना भुगतान न होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। गन्ना किसानों को 31 दिसंबर तक का गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
उन्होंने कहा कि अभी तक नए गन्ने के भुगतान के रेट तय नहीं किए गए हैं, जिसे जल्द से जल्द कराया जाए। किसानों का उत्पीड़न किसी भी हाल में न हो। पदाधिकारियों ने बताया कि जिला गन्ना अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुमित मावी, जिला सचिव कपिल मावी, जिला महासचिव मुकेश पंडित, जिला सचिव सचिन चौधरी, ललित सिरोही महादीप बाना, टीटू प्रधान मनोज सिरोही ,जिला युवा उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, उपाध्यक्ष पंकज नागर सिंभावली ब्लाक संरक्षक कटार सिंह नागर, सिंभावली ब्लाक अध्यक्ष नीरज कुमार, सिंभावली ब्लाक उपाध्यक्ष मांगेराम उपाध्यक्ष, वीरपाल सिंह,मतनौरा ग्राम अध्यक्ष प्रिंस मावी, हापुड़ ब्लाक अध्यक्ष रहमान चौधरी, उपाध्यक्ष सादमान चौधरी आदि मौजूद थे।
——