Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistani woman divorce party एक वक्त था जब समाज में तलाक शब्द को बुरा माना जाता था। इस वजह से औरतें चाहें जितना प्रताड़ित हों, वो कभी शादी खत्म करने के बारे में नहीं सोचती थीं। तब अगर कोई औरत तलाक ले ले तो समाज में उसका उठना-बैठना मुश्किल हो जाता था, लोग उसका बहिष्कार करते थे। अब जमाना बदल गया है और महिलाओं को प्रताड़ना से बेहतर, अकेले जिंदगी जीना लगता है।
Pakistani woman divorce party इस वजह से वो तलाक लेने के बाद दुखी नहीं होती हैं, बल्कि खुश होती हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी महिला ने तलाक की खुशी को पार्टी देकर व्यक्त किया. इस पार्टी में उसने भी जमकर डांस किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल (Pakistani woman divorce party)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला का हाल ही में तलाक हुआ, जिसके बाद उसने एक बड़ी पार्टी रखी। पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला लहंगा पहनकर बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही है. पार्टी में दीवार पर लिखा है-Divorce Mubarak! बॉलीवुड गानों पर डांस कर रही महिला
Divorce party……….. 😂#viralvideo pic.twitter.com/BoOownCZq7
— Haris Raza (@IM_HarisRaza) July 25, 2024
ट्विटर अकाउंट @IM_HarisRaza पर भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला लहंगा पहनकर सजी-धजी है और डांस फ्लोर पर अकेले परफॉर्म कर रही है। वो कई बॉलीवुड गानों पर डांस कर रही है, जैसे शीला की जवानी, सोना कितना सोना है, मैं बारिश कर दूं पैसे की और जोर का झटका सामने खड़ी औरतें उसके ऊपर मशीन से पैसे उड़ाती हुई नजर आ रही हैं।
यूजर्स दे रहे वीडियो पर रिएक्शन (Pakistani woman divorce party)
अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ये वीडियो पोस्ट किए गए हैं, ऐसे में ये नहीं पता लग पा रहा है कि इस महिला का नाम क्या है। ये भी मुमकिन है कि पार्टी किसी और महिला की हो और ये उस महिला की दोस्त हो या फिर कोई परफॉर्मर जो पार्टी में सिर्फ परफॉर्म कर रही है। ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से Khabarwala 24 News इसके दावे के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रकार के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ महिला के सपोर्ट में हैं तो कुछ उसके खिलाफ।