Khabarwala 24 News Hapur: Operation Pataka जनपद की सड़कों पर साइलेंसरों से पटाखा फोड़ने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने आपरेशन पटाखा अभियान सोमवार को भी चलाया। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने 6 बुलेट बाइक सवारों पर कार्रवाई की है।यातायात पुलिस का दावा है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चल रहा अभियान (Operation Pataka)
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पिछले कई माह से जनपद हापुड़ में आपरेशन पटाखा अभियान चल रहा है। इस इस आपरेशन पटाखा अभियान में बाइक से पटाखा छोड़ने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान कार्रवाई की गई हैं। इस दौरान पटाखे की आवाज निकालने के लिए चालकों ने बुलेट मोटर साइकिल में साइलेंसर लगाए गए थे। इन पटाखों की आवाज से लोगों को परेशानी होती है, एेसे में पुलिस एेसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर उतरवाए साइलेंसर (Operation Pataka)
यातायात पुलिस ने करीब 6 बुलेट/मोटरसाईकिलों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा उन सभी मोटरसाइकिलों के पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसरों को मैकनिक द्वारा उतकवाकर मानक के अनुकूल साइलेंसर मौके पर ही लगवाए गए। सभी मोटर साइकिल संचालकों को भविष्य में पुन: पटाखा छोड़ने वाले साइलेंस न लगाने के संबंध में निर्देश दिए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक चालकों से अनुरोध किया है कि माॅडिफाइड साइवलेंस न लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।