Onion Prices Khabarwala 24 News Hapur:नासिक से प्याज की आवक घटते ही मंडी में रिकॉर्ड तेजी आयी है। तीन दिन के अंदर ही प्याज के दाम दोगुने हो गए। थोक में 50 तो फुटकर में 60 रुपये किलो बिक रही है। लहसून और हरी मिर्च भी लाल हो रही हैं। अन्य सब्यियों के दाम भी चटके हैं। आलू फुटकर में 18 रुपये तो थोक में 12 रुपये किलो तक बिक रहा है।
क्षेत्रीय प्याज इन दिनों मंडी में नहीं है, नासिक से ही अधिकांश प्याज का आयात होता है। तीन दिन पहले तक मंडी में 30 रुपये किलो तक प्याज बिकी थी, इससे पहले दाम 20 रुपये किलो तक भी हो गए थे। लेकिन नासिक से अचानक प्याज की आवक घट गई है।
आलम यह है कि मंडी में आने वाले प्याज डिमांड पूरी नहीं कर पा रही है। मंडी में थोक में प्याज 50 रुपये किलो बिक रही है, फुटकर में इसके रेट 60 रुपये से भी अधिक पहुंच गए हैं। मसाले वाली फसलों में लहसून 200 रुपये किलो और हरी मिर्च 60 रुपये किलो तक बिक रही है। अदरक के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं।
वहीं, आलू के दाम अभी स्थिर हैं। मंडी में आलू 8 से 12 रुपये किलो तक बिक रहा है, जबकि फुटकर में दाम 18 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। ऑफ सीजन वाली सब्जियां ढूंढे नहीं मिल रही हैं। तोरई, लोकी पर भी चटकी आयी है।
फुटकर में सब्जी के दाम
सब्जी पहले अब
प्याज 60 30
लहसून 200 150
तोरई 40 30
लोकी 40 30
नींबू 120 80
हरी मिर्च 60 40
भिंडी 50 30
गोभी 30 50
मंडी में घटी प्याज की आवक (Onion Prices)
तीन दिन के अंदर ही नासिक की प्याज की आवक मंडी में घट गई है। जिसके चलते थोक में दाम 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। –ब्रिजेश त्यागी , अध्यक्ष सब्जी मंडी।