CLOSE AD

एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: वाटरशेड़ विकास कम्पोनेंट, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर विकास भवन में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वाटरशेड विकास कम्पोनेंट प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, 2.0 योजना में विकास खंड हापुड़ एवं सिम्भावली के 70 ग्राम पंचायतों में वाटरशेड़ विकास कार्य संचालित किए जाएेंगे। जो 2022-23 से 2026-27, पंचवर्षीय योजना है। जिसमें प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, उत्पादन प्रणाली, सम्पत्ति रहित व्यक्तियों के लिए आजीविका गतिविधियां, सूक्ष्म उद्यम और व्यवसाय विकास कार्य संचालित किए जाएंगे।

योजना के प्रारम्भिक चरण में जनपद / माइको वाटरशेड स्तरीय, एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किये जा रहे है। कार्यशाला में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित डब्लयू०सी०डी०सी० के अधिकारीगण, माइकोवाटरशेड में स्थित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह की दीदीयों, कृषकों तथा पशुपालकों द्वारा सैकड़ो से अधिक की संख्या में प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में भूमि संरक्षण द्वारा योजना पर प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात उपायुक्त मनरेगा / एन०आर०एल०एम० द्वारा मनरेगा और एन०आर०एल०एम०, जिला उद्यान अधिकारी, द्वारा उद्यानीकरण एवं स्प्रिंकलर तथा ड्रिप पर अनुदान तथा जल संरक्षण, मत्स्य निरीक्षक द्वारा, मत्सय विभाग की योजनाओं तथा अनुदान, उप कृषि निदेशक द्वारा किसान सम्मान निधि और अपने विभाग की अन्य विभागीय योजनाओं, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News