Khabarwala 24 News Hapur: NRMU नारदर्न रेलवे मैंस यूनियन व उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मियों की बुधवार को भी भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज जोरदार ढंग से उठाई।
क्या है पूरा मामला (NRMU)
एनआरएमयू के शाखा अध्यक्ष इरशाद खान व सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि एनआईसीए के आह्वान पर एआईआरएफ/एनआरएमयू के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के आह्वान पर देशभर में कर्मचारी चार दिन तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी कर न्यू पेंशन स्कीम को तुरंत रद्द करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठाई। उन्होंने कर्मचारियों की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने की मांग की।
यह रहे मौजूद (NRMU)
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, अमित त्यागी, अश्वनी कुमार, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, कुंभुपाल, मोहम्मद उसमान, ओमवती, गौरव, यश कुमार, गब्बू मोहम्मद, अम्बुज चौहान, मनोज कुमार, आयुष प्रजापति, चांद मोहम्मद, सोनू सिंह समेत केंद्र व राज्य कर्मचारियों के संघ के सदस्य भी मौजूद रहे।