खबरवाला24 न्यूज, हापुड़ : पेराई सत्र 2021-22 का 109 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान करने के लिए गन्ना विभाग ने जिले की दोनों चीनी मिल सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल को नोटिस जारी किया है। जिसमें जनवरी तक इस सत्र का पूरा भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही सत्र 2022-23 का भुगतान भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
शासन ने अभी तक इस वर्ष का गन्ने का रेट घोषित नहीं किया है। इस कारण फिलहाल गन्ने की पर्ची पर शून्य लिखा आ रहा है। इससे किसानों को असंतोष है। किसानों का कहना है कि कम से कम इतना पता चल सके कि वह अपना गन्ना मिल को किस भाव में दे रहे हैं। वहीं इस बार गन्ने की फसल पर टाप बोरर कीट के हमले को लेकर किसान काफी परेशान हैं। इससे उत्पादन कम होने के आसार हैं।
भुगतान न होने से गन्ना किसान परेशान
गन्ना किसान भुगतान न होने से काफी परेशान हैं। सिंभवाली चीनी मिले पर वर्ष 2021-22 का कुल 501.69 करोड़ रुपये का देय था। जिसमें से 88 करोड़ रुपये अभी भी बकाया है। जबकि ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर 193.56 करोड़ रुपये का देय था। जिसमें से 21 करोड़ रुपये बकाया है। अगर वर्तमान वर्ष की बात की जाए तो करीब 100 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। एेसे में भुगतान न होने से गन्ने किसान परेशान हैं। वहीं गन्ने विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मिलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जनवरी तक पुराने सत्र का पूरा भुगतान करा दिया जाएगा।
क्या कहते हैं भाकियू के जिलाध्यक्ष
चीनी मिलें मनमानी कर रही हैं। प्रशासन और गन्ना विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा भुगतान करने का लिखित वायदा किया था, लेकिन वायदा पूरा नहीं किया गया। मिल जल्द से जल्द गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करें और नए गन्ने के रेट भी सरकार घोषित करे। दिनेश खेड़ा, जिलाध्यक्ष भाकियू