Khabarwala 24 News Noida: Noida News नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस को गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला (Noida News)
पुलिस के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस को मुखबिर से बदमाशों के आने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम सेक्टर-42 के सामने कट पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनो व वांछित अपराधियो की संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सदरपुर चौकी के सामने सेक्टर 42 की तरफ एक बाइक सवार संदिग्ध हालत में आता दिखाई दिया । पुलिस को देख आरोपी सेक्टर-42 के जंगल के रास्ते से बाइक को भागने लगा।
पुलिस पर किया फायर (Noida News)
पुलिस चटीम ने बाइक सवार का पीछा किया तो कच्चा रास्ता होने के कारण बाइक फिसल गई। जिस पर संदिग्ध व्यक्ति पैदल ही पुलिस पार्टी पर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करने पर संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश (Noida News)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश से पूछताछ करने पता चला कि वह गली नंबर 32 खजूर कालोनी थाना सेक्टर-39 नोएडा निवासी आमिर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना सेक्टर-39 नोएडा पर चोरी व गैंगस्टर के 7 अभियोग दर्ज हैं। अभियुक्त अपने साथी शौकत व मनोज के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की कई घटनाओं का इकबाल किया है।
यह किया बरामद (Noida News)
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस, विभिन्न घटनाओं से संबंधित 22,000 रुपये , घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।