Khabarwala24NewsHAPUR Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव भले ही सीमित क्षेत्र और शहरी मतदाताओं के जरिए होते हैं लेकिन, जनपद हापुड़ की हापुड़ नगर पालिका परिषद चुनाव में वार्ड -9 से विकास दयाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की। बताया गया कि दशकों से मोहल्ला गणेशपुरा के किसी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
डिजिटल इंडिया, पढ़ेगा इंडिया जैसे अभियानों को बनाया चुनावी कैंपेन का हिस्सा
इस वार्ड के मतदाताओं ने विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को पसंद न करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी विकास दयाल को जीत दिलाई। पढ़े लिखे नौजवानों ने डिजिटल इंडिया, पढ़ेगा इंडिया जैसे अभियानों को जोर शोर से चुनावी कैंपेन का हिस्सा बनाकर खूब प्रचार किया । बताते हैं कि चुनावी जीत में यह बहुत बड़ा कारण रहा.। विकास दयाल ने सभी मतदाताओं का जीत के लिए अभार व्यक्त किया।
यह रह मौजूद
इस अवसर पर अभिषेक, के पी सिंह, गजेंद्र ऊर्फ टिंकू भईया, धर्मेंद्र सिंह, एड डोनिश जोहरी, एड सुशील आजाद, एड अश्वनी आदि मौजूद थे।