CLOSE AD

New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

New State Highway In UP Khabarwala 24 News Lucknow:उत्तर प्रदेश में घोषित 70 नए राज्य मार्ग (स्टेट हाइवे) अगले छह माह में बना दिए जाएंगे। इन सड़कों का चौड़ीकरण करते हुए स्टेट हाइवे बनाने का काम लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर करेगा। घोषित स्टेट हाइवे को न्यूनतम दो लेन का बनाया जाएगा। कुछ नए राज्यमार्ग ऐसे भी हैं जिन्हें सीधे चार लेन बनाया जाएगा। इन हाइवे के बन जाने पर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां और तेज होंगी। इसके साथ ही लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को गति देने और लोगों को आवागमन के लिए सुविधाजनक सड़कें दिए जाने के लिए 2020-21 में अधिक दबाव वाले प्रमुख जिला मार्गों व अन्य जिला मार्गों में से 70 मार्गों को स्टेट हाइवे बनाने के लिए चिन्हित किया था।

कुछ फोर लेन भी बन रहे हैं हाईवे (New State Highway In UP)

नए घोषित 70 स्टेट हाइवे की लंबाई 5604 किलोमीटर है। इन मार्गों को कम से कम दो लेन किए जाने का प्रावधान घोषणा के समय किया गया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार घोषित स्टेट हाइवे में से अधिकांश सड़कों पर पहले से दो लेन की जगह उपलब्ध थी। लिहाजा, इन सड़कों को स्टेट हाइवे बनाने का काम पूरी रफ्तार से शुरू कर दिया गया है। कुछ सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें फोर लेन भी किया जा रहा है। ये सभी सड़कें जून 2024 तक स्टेट हाइवे के मानकों के अनुसार बनाकर तैयार कर दी जाएंगी।

दो लेन पक्की सड़क पेब्ड सोल्डर के साथ दस मीटर चौड़ी होगी (New State Highway In UP)

स्टेट हाइवे घोषित सड़कें कम से कम दो जिलों को जोड़ने वाली हैं। दो से अधिक जिले भी इन नए राज्य मार्ग से जुड़े हैं। स्टेट हाइवे उन सड़कों को घोषित किया जाता है जिन सड़कों पर 6000 से 15000 पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) 24 घंटे में गुजरती हैं। स्टेट हाइवे के मानक के मुताबिक दो लेन सड़क फुटपाथ को मिलाकर 10 मीटर चौड़ी की जाती हैं।

क्या हैं स्टेट हाइवे के लाभ (New State Highway In UP)

कम से कम दो जिलों के बीच वाहनों के आवागमन की गति बढ़ जाएगी। सड़कें चौड़ी होने से इन जिलों में उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी। लोगों को जर्जर सड़कों से मुक्ति मिल जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे

add
add

New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे New State Highway In UP यूपी को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार जून तक बना देगी 70 नए स्टेट हाईवे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News