Khabarwala 24 News New Delhi : New Car Buying Benefits इस महीने (May 2024) अगर आप अगर आप एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका साबित हो सकता है। कार कंपनियां आपने पराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए नई गाड़ी पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं लेकिन डिस्काउंट चुनिंदा कारों पर है और यह 31 मई तक ही रहेगा। ऐसे में इसी महीने ही कार खरीदने पर आप ऑफर्स और बेस्ट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। नए वेरिएंट्स (May 2024) पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
Tata की कारों पर 1.25 लाख का डिस्काउंट (New Car Buying Benefits)
इस महीने टाटा सफारी और हैरियर पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है। लेकिन ध्यान रहे ये डिस्काउंट नए वेरिएंट्स पर नहीं बल्कि मई 2023 के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट्स पर है। कंपनी प्री-फेसलिफ्ट Nexon पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जबकि नई Tiago और Tigor पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टाटा Altroz पर 55,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस कार की कीमत 6.65 लाख से 10.80 लाख तक जाती है। टाटा पंच पर 10 हजार तक की बचत का मौका मिल रहा है।
Maruti Suzuki की कारों पर बम्पर डिस्काउंट (New Car Buying Benefits)
मारुति वैगन-आर पर आप 63,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। फैमिली के लिए अच्छी कार है। सेनेरियो पर आपको 58,100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं मारुति माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो पर भी 58,100 का डिस्काउंट दे रही है। डिजाइन और इंजन परफॉरमेंस शानदार है। इसकी कीमत 4.26 लाख से शुरू होती है। कार की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है।
Honda की कारों पर 1.14 लाख का डिस्काउंट (New Car Buying Benefits)
होंडा की कारों पर इस महीने आप काफी अच्छी बचत कर सकते हैं। अगर आप होंडा अमेज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 96,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर मिलेगा। इसके अलावा होंडा सिटी eHEV पर आप पूरे 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जबकि नॉर्मल सिटी पर पूरे 1,14,500 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं Elevate की खरीद पर 55,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। ग्राहक इन डिस्काउंट का लाभ 4-12 मई तक उठा सकते हैं।
MG की कारों पर 1.50 लाख का डिस्काउंट (New Car Buying Benefits)
इस महीने MG मोटर भी अपनी कारों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। comet EV पर आप पूरे 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा MG ZS EV पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलेगा। Hector पर आप पूरे 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पपा सकते हैं। Astor की खरीद पर 60 हजार रुपये की बचत आप कर सकते हैं। जबकि Gloster पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। डिस्काउंट में एक्सचेंज बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
Nissan Magnite पर 87,000 का डिस्काउंट (New Car Buying Benefits)
निसान Magnite एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अगर आप इस महीने Magnite खरीदने जा रहे हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है। कंपनी इस एसयूवी पर पूरे 87,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर और कैश डिस्काउंट शामिल है। Magnite की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है। मैग्नाइट में 1.0L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गये हैं। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह कार एक लीटर में 20 km तक की माइलेज ऑफर करती है।