Khabarwala 24 News New Delhi: UIDAI आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या फोटो जैसे बदलाव कराने की सोच रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर! यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 2025-26 के लिए आधार एनरोलमेंट और अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई और विस्तृत लिस्ट जारी की है। ये नियम भारतीय नागरिकों, विदेश में रहने वाले भारतीयों (OCI कार्डधारक), 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और लंबे समय के वीजा (LTV) पर भारत में रहने वालों पर लागू होंगे।
आधार अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज (UIDAI)
पहचान का प्रमाण (POI):
पासपोर्ट, पैन कार्ड (ई-पैन सहित), वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र/राज्य सरकार या PSU द्वारा जारी फोटो ID, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनर ID, CGHS/ECHS कार्ड, ट्रांसजेंडर ID।
पते का प्रमाण (POA):
बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल (3 महीने से पुराना नहीं), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, पेंशन दस्तावेज, सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाणपत्र।
जन्मतिथि का प्रमाण (DOB):
स्कूल मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाणपत्र।
रिश्ते का प्रमाण (POR):
बच्चों या अन्य रिश्तेदारों के साथ संबंध स्थापित करने के लिए जरूरी दस्तावेज।
मुफ्त ऑनलाइन अपडेट की सुविधा 14 जून 2026 तक (UIDAI)
यूआईडीएआई ने मुफ्त ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया है। myAadhaar पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर लॉग इन कर पहचान या पते से संबंधित दस्तावेज निःशुल्क अपडेट किए जा सकते हैं। दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन या OTP प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सफल अपडेट के बाद अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड किया जा सकता है।
क्यों जरूरी हैं ये नियम?
यूआईडीएआई का यह कदम आधार प्रक्रियाओं को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में है। नई गाइडलाइंस से धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा और सही दस्तावेजों के साथ अपडेट प्रक्रिया आसान होगी। यूआईडीएआई ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपडेट से पहले वैध दस्तावेज सुनिश्चित करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।