रायपुर,1 अक्टूबर (khabarwala24)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह के अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर को आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संगठन की स्थापना भारतीय समाज के मूल्यों को संरक्षित और मजबूत करने के लिए की गई थी।
khabarwala24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह के मौके पर आरएसएस अपने लक्ष्यों को पूर्ण समर्पण के साथ हासिल करने के संकल्प को दोहराता है। उन्होंने सभी से इस महोत्सव में शामिल होने और देश के मान बिंदुओं के संवर्धन, संरक्षण और उन्नयन के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
उपमुख्यमंत्री ने नक्सलवाद को लेकर डी राजा के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि डी राजा को उन परिवारों से मिलना चाहिए जिनके परिजनों की नक्सलियों ने सामूहिक हत्या की। खासकर बस्तर के आदिवासियों के साथ हुई क्रूरता को देखकर उन्हें वास्तविक स्थिति का अंदाजा होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रही है और नक्सलवाद के खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है। विजय शर्मा ने बताया कि 1700 से अधिक लोग मुख्यधारा में आ चुके हैं। 1600 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, कई लोग मारे भी गए हैं। मूल विषय है कि इसकी जानकारी सबके बीच में होनी चाहिए, वैचारिक धरातल पर स्पष्ट होनी चाहिए। इसलिए पूरे अभियान हो रहे हैं।
बिहार में एसआईआर के तहत मतदाता सूची की अंतिम सूची जारी होने पर शर्मा ने कहा कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक तरफ मतदाता सूची में गड़बड़ी की बात करते हैं और दूसरी तरफ इसे ठीक करने के प्रयासों का विरोध करते हैं। शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि अवैध मतदाताओं को सूची से हटाए जाने पर राहुल गांधी को चिंता होती है।
एसआईआर को लेकर अन्य कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि वे मतदाता सूची का निरीक्षण कर रहे हैं, निरीक्षण के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी। मालूम हो कि एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों ने इसकी टाइमिंग को लेकर ऐतराज जताया था।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।