वाराणसी, 11 जनवरी (khabarwala24)। वाराणसी में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का मनरेगा बचाओ संग्राम मार्च रविवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) लंका गेट से प्रधानमंत्री कार्यालय तक प्रस्तावित था।
इस मार्च का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने किया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और विश्वविद्यालयों से आए छात्रों ने भाग लिया और मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर व समाप्त करने की सुनियोजित कोशिशों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शनिवार से ही पुलिस द्वारा छात्रावासों और छात्र आवासों पर छापेमारी की जा रही थी। कई छात्रों को घर में नजरबंद कर दिया गया, जबकि अनेक छात्रों को जबरन उठाकर थानों में ले जाया गया, जिससे भय और दमन का माहौल बनाया गया।
मोदी-योगी सरकार और पुलिस तंत्र ने मिलकर प्रदेश को अघोषित आपातकाल में बदल दिया है। इसके बावजूद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस शांतिपूर्ण मार्च में शामिल हुए। पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक मार्च के दौरान पुलिस ने स्पष्ट राजनीतिक निर्देशों के तहत एनएसयूआई के छात्रों और कार्यकर्ताओं पर निर्मम लाठीचार्ज किया।
इसके परिणामस्वरूप एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी तथा लगभग 100 एनएसयूआई कार्यकर्ता घायल हुए, गिरफ्तार किए गए और वाराणसी के विभिन्न थानों में भेज दिए गए।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं है- यह भारत के बहुजन समाज के लिए जीवनरेखा और अस्तित्व का सवाल है। प्रधानमंत्री की अपनी लोकसभा सीट वाराणसी में मनरेगा पर शांतिपूर्ण विरोध के जवाब में मोदी सरकार ने लाठीचार्ज और दमन का रास्ता चुना। यह छात्रों, युवाओं और हाशिये पर खड़े समाज की वैध आवाजों से सत्ता के डर को उजागर करता है।
यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कोई लाठी, कोई गिरफ्तारी और कोई दमन आदिवासी, दलित और बहुजन समाज की आवाज को दबा नहीं सकता। मैं इस संघर्ष में अडिग हूं। तानाशाहों को संदेश है, जहां भी अन्याय जड़ जमाएगा, वहीं से हमारा प्रतिरोध उठेगा और क्रांति लिखी जाएगी।
एनएसयूआई इस असंवैधानिक पुलिस बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मनरेगा की रक्षा तथा रोजगार के संवैधानिक अधिकार की हिफाजत के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन को और तेज करने के अपने संकल्प को दोहराती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















