जयपुर, 20 जनवरी (khabarwala24)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटे और बहू की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार एनएच-48 पर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। हादसे में घायल सात लोगों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, को इलाज के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिसके बाद वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कई यात्री कार में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
चंदवाजी थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हादसा चंदवाजी फ्लाईओवर से लगभग एक किलोमीटर पहले बिलपुर क्षेत्र में हुआ। कार जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी और उसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे सवार थे।
निम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने पूजा सिंह (विवेक कुमार की पत्नी), बसंती (हरिशंकर की पत्नी) और विवेक कुमार (हरिशंकर का पुत्र) को मृत घोषित कर दिया। तीनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के डिबुलगंज के निवासी थे।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार का इंजन बाहर निकल गया और वाहन का अगला हिस्सा लगभग दो भागों में बंट गया।
घायलों की पहचान विकास (34), हरिशंकर का पुत्र; अदिति (34), विकास कुमार की पत्नी; निक्की (28), अवध बिहारी की पत्नी; सिबू (2), विवेक कुमार का पुत्र; कुकू (18 माह), विकास कुमार की पुत्री- सभी निवासी डिबुलगंज, वाराणसी के रूप में हुई है। इसके अलावा अंशु (19), प्रेम कुमार की पुत्री और दीपराज (23), प्रेम कुमार का पुत्र, निवासी फूला, रायबरेली भी हादसे में घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, परिवार खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहा था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक के झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद एनएच-48 पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बाद में यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कंटेनर ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया था कि वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में ही हाईवे हादसों में 27 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जो सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


