कोलंबो, 26 अगस्त (khabarwala24)। कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट निलुपिली लंकापुरा ने मंगलवार को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को जमानत दे दी। उन्हें 50-50 लाख श्रीलंकाई रुपए की तीन जमानतें भरनी होंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रमसिंघे को 1.66 करोड़ लंका रुपए सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के मामले में संदिग्ध के रूप में नामजद किया गया है। यह रकम 10 लोगों के निजी विदेशी दौरे पर खर्च की गई थी।
श्रीलंका के प्रमुख समाचार पत्र डेली मिरर के अनुसार, 29 अक्टूबर को एक और मजिस्ट्रेट जांच निर्धारित की गई है।
22 अगस्त को देश के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने विक्रमसिंघे को एक निजी विदेश यात्रा के संबंध में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों में हिरासत में लिया था।
सीआईडी ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों में विक्रमसिंघे को तलब करते हुए चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।
22 अगस्त को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर में विक्रमसिंघे के समर्थकों की भारी भीड़ भी जमा थी। उनकी पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
यह जांच सितंबर 2023 में राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड किंगडम यात्रा से जुड़ी है। वह अपनी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे के यूनिवर्सिटी ऑफ वूल्वरहैम्प्टन के दीक्षांत समारोह में शामिल होने गए थे।
आरोप है कि इस दौरान यात्रा और सुरक्षा खर्चों के लिए सरकारी धन का उपयोग किया गया था।
सीआईडी की जांच के अनुसार, 10 लोगों के इस दौरे पर लगभग 1.69 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है।
सीआईडी ने उनकी पूर्व निजी सचिव सैंड्रा परेरा और पूर्व राष्ट्रपति सचिव समन एकनायके से भी यात्रा की व्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में बयान लिए थे।
हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं किया गया। उनकी पत्नी ने खुद इसका खर्च उठाया था।
आरएसजी/
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















