इंदौर, 23 सितंबर (khabarwala24)। मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ली में मंगलवार को तीन मंजिला बिल्डिंग ढहने से दो की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है। हादसे के समय बिल्डिंग में चार परिवार मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को खाली करने को कहा गया था, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी और हादसा हो गया।
बिल्डिंग गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे में घायल लोग मुख्य रूप से फर्नीचर व्यापार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने khabarwala24 से बात करते हुए बताया कि घटना मंगलवार सुबह हुई। राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को घर खाली करने के लिए पहले कहा गया था। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी।
हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 14 से 15 लोग मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से कई घायलों को मलबे से निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। नगर निगम की टीम ने भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया।
राजेश ने बताया कि करीब 8 से 10 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से 10 से 12 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में जारी है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिल्डिंग को खाली नहीं कराया गया था। हादसे के बाद से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घायलों को हरसंभव इलाज और राहत उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने आसपास की पुरानी इमारतों का सर्वे करने और सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।