Khabarwala 24 News New Delhi :MonaLisa In Mumbai प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली आंखों के कारण चर्चित हुई मोनालिसा भोंसले अब फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हो गई हैं। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के असिस्टेंट महेंद्र लोधी खुद उन्हें लेने मध्य प्रदेश के महेश्वर पहुंचे। लोधी ने मोनालिसा के परिवार से बातचीत की और फिर उन्हें सुरक्षित मुंबई के लिए रवाना किया।
मोनालिसा भोंसले को शुभकामनाएं दीं (MonaLisa In Mumbai)
मोनालिसा और उसके परिवार को सुरक्षित भेजने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर महेंद्र लोधी इलाके के थाना इंचार्ज जगदीश गोयल से भी मिले। गोयल और अन्य पुलिसकर्मियों ने मोनालिसा के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बड़े बैनर की फिल्म में नजर आएंगी (MonaLisa In Mumbai)
मोनालिसा, जो पहले महाकुंभ में रुद्राक्ष स्फटिक और शिवलिंग बेचने के लिए चर्चित हुईं, अब एक बड़े बैनर की फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और मोनालिसा को मुंबई और अन्य स्थानों पर ट्रेनिंग पर भी जाएगा।
आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे (MonaLisa In Mumbai)
फिल्म में प्रमुख कलाकारों में अभिनेता दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी, अमित राव और अनुपम खेर शामिल हैं। अनुपम खेर फिल्म में आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे, जबकि मोनालिसा उनकी बेटी के रूप में नजर आएंगी।
इंदौर के लिए रवाना हुईं मोनालिसा (MonaLisa In Mumbai)
मोनालिसा अपने बड़े पापा विजय पटेल और चचेरी बहन रूपन्न पटेल के साथ इंदौर के लिए रवाना हुईं और वहां से फ्लाइट के जरिए मुंबई जाएंगी। हालांकि, महेश्वर में सोशल मीडिया, यूट्यूबर और चैनल वालों से बचने के लिए मोनालिसा रात में महेश्वर थाने पहुंचीं।
सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यवस्थाएं (MonaLisa In Mumbai)
थाने में थाना इंचार्ज से बातचीत करने के बाद, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की गईं। थाने पर कुछ लोगों से चर्चा करते समय मोनालिसा सलवार सूट में नजर आईं और फिल्म की शूटिंग को लेकर वह काफी खुश दिखीं।
घर से बाहर निकलने में थी परेशानी (MonaLisa In Mumbai)
मोनालिसा के मामा विनोद नेता ने बताया कि जब से मोनालिसा घर पहुंची हैं, उनके घर के बाहर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया चैनल वालों का तांता लग जाता था। सुबह 6 बजे से लोग उनके घर के बाहर बैठ जाते थे, जिससे मोनालिसा को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी।