CLOSE AD

Maths Problem Solving App बहुत खास है गूगल का यह विशेष ऐप, फोटो खींचते ही सॉल्व होंगी मैथ की सारी समस्याएं, ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maths Problem Solving App अगर आप गणित के किसी भी कठिन सवाल का हल ढ़ूंढ़ रहे हैं तो ऐसे सभी लोगों की मदद के लिए गूगल का एक ऐप उपलब्ध है। इस ऐप की खास बात यह है कि अगर आप गणित के किसी भी कठिन सवाल का सिर्फ फोटो क्लिक करेंगे तो ऐप आपको उसका हल बता देगा। अधिकांश विद्यार्थियों के लिए गणित के प्रश्न हल करना कठिन कार्य होता है। इस वजह से कई छात्र गणित से दूर भागना चाहते हैं। वहीं, कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिन्हें गणित पसंद है, लेकिन फिर भी वे कुछ कठिन सवालों में फंस जाते हैं। आइए आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं…

गणित के प्रश्नों के लिए विशेष ऐप (Maths Problem Solving App)

अगर आपको भी गणित के सवाल हल करने में परेशानी होती है और आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए एक बेहतरीन टीचर के तौर पर भी काम कर सकता है।अगर आपको भी गणित के सवाल हल करने में परेशानी होती है और आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए एक बेहतरीन टीचर के तौर पर भी काम कर सकता है।

ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है (Maths Problem Solving App)

इस ऐप का नाम Photomath है और यह Google Play Store पर उपलब्ध है। यह गूगल का एक खास ऐप है जो गणित के छात्रों की मदद करता है। गूगल ने इस ऐप को साल 2023 में हासिल किया था। इस ऐप को स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर भी कहा जाता है, क्योंकि यह एक कैमरा कैलकुलेटर की तरह काम करता है, जो किसी भी गणित समस्या की तस्वीर देखकर उसकी गणना करना शुरू कर देता है और उसका समाधान ढूंढता है।

सवाल का स्टेप वाइज सॉल्यूशन (Maths Problem Solving App)

अगर छात्र इस गूगल ऐप में गणित के किसी भी सवाल का फोटो अपलोड करेंगे तो ऐप उस सवाल का स्टेप वाइज सॉल्यूशन पेश करेगा। छात्र उन चरणों को देखकर यह भी समझ सकते हैं कि प्रश्न को कैसे हल करना है, और उसके बाद वे अन्य समान प्रश्नों का स्वयं अभ्यास कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस ऐप के जरिए छात्र बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति जैसे विषयों के प्रश्न भी हल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News