खबरवाला 24 न्यूज हापुड: महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्री शांति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज के गणित विभाग द्वारा गणित मॉडल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी एवं गणित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर पी. के. उपाध्याय ने कहा कि गणित के मॉडल बनाने विद्यार्थियों में गणितीय कौशल व तार्किक क्षमता का विकास होता है।विद्यालय की प्रबंधकारिणी के सदस्य ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि गणित की प्रश्नोत्तरी से छात्रों में गणित के प्रति अधिक रुचि उत्पन्न होगी और गणितीय इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त होता है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने छात्रों को व्यवहारिक रूप से गणित के प्रश्नों को हल करने की सलाह दी।छात्र दीपक व दीपांशु ने गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्र आशु व अनिरुद्ध ने गणितज्ञ आर्यभट्ट की उपलब्धियाँ बताई। प्रतियोगिता का निर्णय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,हापुड़ की गणित प्रवक्ता रेनुका ने किया।
विद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष व गणित प्रयोगशाला प्रभारी प्रतीक कुमार गुप्ता ने बताया कि गणित प्रश्नोत्तरी में 32 तथा गणित मॉडल में 37छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग) में प्रियांशु व कुनाल शर्मा प्रथम,तरुण कुमार व नितीश यादव द्वितीय,हिमांशु व विवेक तृतीय रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता(सीनियर वर्ग) में मनोज कुमार व राजन पाल प्रथम,चिंटू कुमार व मुकुल कुमार द्वितीय तथा ध्रुव कुमार व वंश सागर तृतीय रहे।मॉडल प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग) में वंशी प्रथम,अंशुल कुमार द्वितीय व शिवम कुमार तृतीय रहे।मॉडल प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में विशाल कुमार प्रथम ,मीत त्यागी व मयंक द्वितीय व सचिन व दीपक मुदगल तृतीय रहे।
विजेताओं को गोल्ड,सिल्वर व कांस्य पदक तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।गणित विभाग के अध्यापकगण जितेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, विशाल गुप्ता, जय सिंह सिद्धू और विजय सिंह ने मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्रतिभागियों को मॉडल बनाने की कला सिखाई ।इस अवसर पर ,सुधीर यादव,श्रीकृष्ण द्विवेदी और डॉ0 सोहन कुमार ,अमित कुमार उपस्थित रहे।