CLOSE AD

Maserati Gran Turismo मासेराटी ने भारतीय बाजार में लाॅन्च की नई ग्रैनटूरिस्मो, दो वेरिएंट्स और दमदार इंजन के साथ, 3.5 सेकंड में रफ्तार, 320 की टॉप-स्पीड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maserati Gran Turismo लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मासेराटी ने दो दरवाजों वाली (2+2 सीटिंग अरेंजमेंट) सेकंड जेनरेशन ग्रैनटूरिस्मो कार भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस कूपे कार को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

इसके मोडेना वेरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपये और टॉप-रेंज ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90 करोड़ रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तय की गई है। हालांकि दोनों वेरिएंट में कंपनी ने इंजन को अलग-अलग ट्यूनिंग दी है, जिसका असर पावर आउटपुट पर देखने को मिलता है। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट में एक ही 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक ग्रैनटूरिस्मो फोल्गोर को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसे अगले साल तक पेश करने की तैयारी है।

कैसी है नई Maserati ग्रैनटूरिस्मो (Maserati Gran Turismo)

अपनी कीमत की ही तरह ये टू-डोर कूपे कार भी लाजवाब है। दो दरवाजों वाली इस कार में आगे और पीछे कुल चार सीट (2+2) दिए गए है। इसके Modena वेरिएंट में इस्तेमाल किया गया V6 इंजन 490hp की दमदार पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा (Maserati Gran Turismo)

वहीं Trofeo वेरिएंट में भी कंपनी ने वही इंजन दिया है लेकिन ट्यून किए जाने के चलते ये वेरिएंट 550hp की पावर और 650Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकंड का समय लेती है। इसके इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा ज्यादा है। इस कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है। दोनों ही मॉडलों में कंपनी ने फ्रंट में 20 इंच और पीछे ही तरफ 21 इंच का व्हील दिया है।

Modena वेरिएंट में मिलते ये फीचर्स (Maserati Gran Turismo)

Modena वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर 12.2 इंच का डिजिटल-डायल डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा 12.3 इंच का सेंट्रल इंफोटेंमेंट सिस्टम और एक 8.8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। ये टचस्क्रीन डिस्प्ले क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फंक्शन को ऑपरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक डिजिटल क्लॉक और ऑप्शनल हेड-अप-डिस्प्ले की भी सुविधा मिलती है।

मोडेना के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव बनाया (Maserati Gran Turismo)

Trofeo वेरिएंट में भी फ्रंट में 20 इंच और पीछे ही तरफ 21 इंच का व्हील दिया गया है। इसके अलावा कार के केबिन को सजाने के लिए कई अलग-अलग फाइबर एलिमेंट्स दिए गए हैं। कंपनी ने ट्रोफियो वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड दिया है। कार के बंपर को मोडेना के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव बनाया गया है। इसकी अपहोल्स्ट्री भी काफी स्पोर्टी है। बाजार में इस कार का मुकाबला BMW M8 और फेरारी रोमा जैसी कारों से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News