Sunday, October 6, 2024

Mahindra Cars Bumper Discounts इस माह महिंद्रा कारों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर होगी तगड़ी बचत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mahindra Cars Bumper Discounts मई 2024 में भी महिंद्रा के पास अभी भी MY2023 की अनसोल्ड एसयूवी का एक अच्छा बैकलॉग है, जिसमें XUV400 EV, XUV300, XUV700 और स्कॉर्पियो-N शामिल हैं। जिसके कारण इन मॉडलों पर भारी छूट और बेनिफिट की पेशकश इस महीने भी जारी हैं। MY2023 XUV700 और स्कॉर्पियो-N पर मिल रहा कैश डिस्काउंट बरकरार रहेगा, जबकि XUV300 पर बेनिफिट्स बढ़ गए हैं तो चलिए जानते हैं कि आप इस महीने नई महिंद्रा एसयूवी पर कितनी बचत कर सकते हैं। हालांकि, मई 2024 में स्कॉर्पियो, हाल ही में लॉन्च हुई XUV 3XO और थार पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है।

महिंद्रा XUV300 पर छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

नई XUV 3XO के लॉन्च के साथ, जो कि XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट है। एक्सयूवी 300 पर 1.79 लाख रुपये तक की छूट और लाभ मिल रहे हैं, जो कि पिछले महीने की छूट से लगभग 20,000 रुपये अधिक है। ये लाभ नकद छूट, ऑफिशियल एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी के रूप में मिलते हैं। टॉप-स्पेक XUV300 W8 डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहे हैं, जबकि W8 पेट्रोल ट्रिम पर 1.59 लाख रु तक की छूट मिल रही है। वहीं W6, W4 और W2 वेरिएंट पर क्रमशः 1.33 लाख रु, 95,000 रु और 45,000 रु तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

महिंद्रा XUV400 पर छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

कंपनी के पास MY2023 XUV400 EVs का स्टॉक बचा हुआ है, जिस कारण इस ग्राहक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 4.4 लाख रुपये तक का बड़ा लाभ उठा सकते हैं।इस महीने पिछले साल बनी XUV400 EL पर 3.4 लाख रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, इस साल जनवरी में आई और PRO वेरिएंट के साथ अपडेटेड XUV400 पर भी 1.4 लाख रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है, जो कि वेरिएंट, बैटरी पैक और चार्जिंग क्षमता पर निर्भर करता है।

महिंद्रा XUV700 पर छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी के MY2023 मॉडल पर इस महीने 1.5 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। AX 5 को छोड़कर अधिकतम छूट सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है। इन सभी ट्रिम्स पर 1.3 लाख रुपये की नकद छूट मिल रही है। हालांकि कंपनी MY2024 XUV700 पर कोई लाभ नहीं दे रही है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

XUV700 की तरह, स्कॉर्पियो-एन पर पिछले महीने मिलने वाली छूट इस महीने भी उपलब्ध है। MY2023 मॉडल पर 1 लाख रुपये की नकद छूट मिल रही है। हालांकि केवल 4WD वाले टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट के लिए, जबकि रियर-व्हील ड्राइव के साथ पेट्रोल और डीजल फॉर्म में Z8 और Z8L पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। MY2024 स्कॉर्पियो-एन पर कोई डिस्काउंट नहीं है।

महिंद्रा मराज़ो पर इतनी छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

महिंद्रा की इस एमपीवी के तीनों वेरिएंट पर भी इस महीने 93,200 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज लाभ, कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये की एक्सेसरीज़ शामिल हैं। यह M2, M4+ और M6+ ट्रिम में उपलब्ध है।

महिंद्रा बोलेरो नियो पर छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

बोलेरो नियो लैडर-फ्रेम 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, इस महीने कुल 83,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट, एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। यह ऑफर टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. मिड-स्पेक बोलेरो नियो N8 और एंट्री-लेवल N4 ट्रिम्स पर क्रमशः 64,000 रुपये और 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

महिंद्रा बोलेरो पर इतनी छूट (Mahindra Cars Bumper Discounts)

महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने कुल 82,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज लाभ, कॉर्पोरेट छूट, एक्सेसरीज़ और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। मई के दौरान मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 ट्रिम्स पर क्रमशः 48,000 रुपये और 61,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!