QUIZ General Knowledge Khabarwala 24 News New Delhi: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।
सवाल 1 – घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
जवाब1 – धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्हें आटा और शक्कर खाने के लिए डालें.
सवाल 2 – चींटी काटती है तो क्या होता है?
जवाब 2- जब चींटी काटती है तब यह स्किन में अम्लीय द्रव छोड़ देती है, जिससे खुजली होने लगती है.
सवाल 3 – काली चींटी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 3- रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती है. उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं.
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/quiz-general-knowledge-what-was-the-real-name-of-bhishma-pitamah/
सवाल 4 – एक चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब 4- छोटी चीटियों के दांतों की संख्या लगभग 6 से 8 होती है, जबकि बड़ी चीटियों के दांतों की संख्या 20 से 30 तक हो सकती है.
सवाल 5 – चीटियां हमारे पास कब आती है?
जवाब 5 – आप कहीं भी कोई जूठा भोजन या खाद्य पदार्थ छोड़ देंगे तो उसका सेवन करने के लिए चीटियां अपने आप चली आती हैं.
सवाल 6 – काली चींटी काटती क्यों नहीं हैं?
जवाब 6- काली चींटी काटती तो हैं लेकिन लाल चींटी की तुलना में काली चींटी के एसिड में कम ताकत होती है इसलिए वह हमें महसूस नहीं होता है.
सवाल 7 – किस पेड़ को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?
जवाब 7 – बता दें, कि पीपल के पेड़ को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.


















