Khabarwala 24 News Hapur: Kurana Toll Plaza हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा पर 20-25 गाड़ियों में सवार युवकों ने रविवार की रात को टोल मांगने पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर दी गई। इतना नहीं टोल को फ्री कर दिया। जिससे राजस्व की हानि हो गई। पुलिस ने इस मामले में सोना पेट्रोल पंप के पास से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Kurana Toll Plaza )
ग्राम रासना थाना रोहटा जनपद मेरठ निवासी शादाब त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह कुराना टोल प्लाजा पर प्रबंधक है। 11 फरवरी की रात को हापुड़ की तरफ से 20-25 गाड़ियों में सवार होकर कुछ युवक टोल प्लाजा पर आए और टोल शुल्क देने से मना करने लगे। जबरन टोल बूम (वैरियर) हटाने लगे तो टोल के कर्मचारी हैदर, आसिफ अनिकेत, पंकज आदि ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो टोल स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करते हुए टोल फ्री कर दिया था।
पीड़ित ने मुकदमें में बताया कि टोल फ्री किए से राजस्व हानि हुई। वह भी मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों के साथ उन्हें काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माने। उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Kurana Toll Plaza )
पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारने करने के मामले में मुंडाली थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी नाजिम, नाजिर, अब्दुल रहमान, सुहेल, दानिश, ग्राम भसानी थाना भवन जनपद शामली निवासी जुनैद, ग्राम फर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ निवासी मोहम्मद गुलबहार, नंदग्राम गाजियाबाद निवासी माहिर, ग्राम नहाली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद निवासी जावेद हैं।