Sunday, January 26, 2025

Know About Cracked Heels सर्दियों में नमी होने से शुष्क हो जाती है त्वचा, फटी हुई एड़ियां हो जाएंगी सॉफ्ट, बस अपना लें ये उपाय

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Know About Cracked Heels सर्दी का मौसम अपने पीक पर है। देश के कई इलाकों में टेम्प्रेचर माइनस में है तो कई जगह 4-5 डिग्री तक पहुंच गया है। इस ठिठुरन भरी सर्दी में एडियां फटने की समस्या आम होती है। दरअसल, सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा अधिक शुष्क हो जाती है।

खासकर पैरों की एड़ी की त्वचा। जब यह त्वचा शुष्क हो जाती है तो उसमें दरारें (फाट) पड़ जाती हैं जिसे आम भाषा में एड़ियां फटना कहते हैं। सर्दियों में पैरों की त्वचा की विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर आपकी एड़ियां भी फट गई हैं तो आइए आपको फटी हुई एड़ियों को सही करने का तरीका भी बता देते हैं…

मॉइश्चराइजर लगाएं (Know About Cracked Heels)

पैरों को धोने के बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं। याद रखें कि आपके मॉइश्चराइजर में ग्लीसरिन मौजूद हो। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और फटने से बचाता है। सोने से पहले पैरों पर थोड़ा तेल लगाकर मालिश करें और फिर मोजे पहनें। त्वचा में नमी बनी रहती है और फटने से बचता है।

कंफर्टेबल जूते पहनें (Know About Cracked Heels)

सर्दियों में पैरों में आरामदायक जूते और चप्पल पहनें जो ज्यादा कसे हुए ना हों, ताकि दबाव से बचा जा सके। इसके अलावा देखें कि यदि जूतों की हील घिसी हुई न हो। सर्दी में कुछ लोग सख्त या उबड़-खाबड़ जूते पहनते हैं, जिससे एड़ी की त्वचा पर दबाव पड़ता है और दरारें पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

पैरों की सफाई करें (Know About Cracked Heels)

पैरों को रोज धोएं, लेकिन गर्म पानी से नहीं, बल्कि गुनगुने पानी से। जब भी बाहर से आएं या फिर जूते पहनें इसके बाद भी पैरों को धोएं क्योंकि पैरों में पसीना आ जाता है। इसके बाद पैरों को अच्छी तरह से पोंछ लें।

स्क्रब का इस्तेमाल करें (Know About Cracked Heels)

हफ्ते में एक बार पैरों के डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब या प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करें। इससे पैरों की स्किन साफ बनी रहेगी। वहीं एड़ियां फटने के कई कारण होते हैं जैसे, सर्दी में लोग कम पानी पीते हैं, जिससे शरीर में नमी की कमी हो जाती है और त्वचा सूख जाती हैं।

तापमान कंट्रोल रखें (Know About Cracked Heels)

सर्दी में कमरे का तापमान भी कम हो सकता है। कमरे में नमी बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें, ताकि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे। विटामिन E, ओमेगा-3 फैटी एसिड और पानी से भरपूर आहार लें, जिससे त्वचा को अंदर से नमी मिल सके। हरी सब्जियां दाल, प्रोटीन वाली चीजें, कॉम्प्लेक्स कार्ब जैसी चीजें शरीर के लिए सही होती हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles