kabaddi Tournament Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित कुचेसर रोड चोपला स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । जिसमें 40 टीमों ने भाग लिया। बुलंदशहर जनपद की लखावटी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।
कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन चौधरी जसवीर सिंह प्रो कबड्डी कोच यूपी योद्धा व भारतीय टीम के खिलाड़ी व प्रो कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल और उसके साथ नितेश कुमार भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी , यूपी योद्धा के कप्तान ने कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर , सुरेश चंद नगर प्रिंसिपल, विधायक हरेंद्र तेवतिया, प्रमोद नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने पहुंचकर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
कबड्डी टूर्नामेंट में के फाइनल में बी के अकैडमी मेरठ व लखावटी जिला बुलंदशहर कि खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें लखावटी बुलंदशहर की टीम ने पहला स्थान पाकर विजेता घोषित हुई और शील्ड हासिल की।वही द्वितीय स्थान पर रही मेरठ के टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
क्या बोले ग्राम प्रधान मनोज कुमार (kabaddi Tournament )
प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए । जिससे हमारे क्षेत्र के युवा बढ़चढ़कर खेलों में भाग लें और देश का नाम रोशन करेंगे।
यह रहे मौजूद (kabaddi Tournament )
इस अवसर पर जगरेश पहलवान, मनोज प्रधान जी, सोहन पाल सिंह, भीम सिंह, मनोज त्यागी, प्रेमचंद, ललित मास्टर जी, देवेंद्र , अमित कुमार, बबलू प्रधान आदि रहे
