Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2025 Date Announced इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होगा। यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) हुई। इसी दौरान यह फैसला लिया गया है।
WPL (महिला प्रीमियर लीग) के वेन्यू भी स्पष्ट हैं (IPL 2025 Date Announced)
राजीव शुक्ला ने बताया है कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था। उन्होंने बताया कि WPL (महिला प्रीमियर लीग) के वेन्यू भी स्पष्ट हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा। IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है।
देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव (IPL 2025 Date Announced)
बता दें कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए। 1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी (IPL 2025 Date Announced)
बता दें कि भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। इसके लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी होगी। टी20 के लिए टीम का ऐलान हो गया है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।
18-19 जनवरी को मीटिंग में होना है टीम सेलेक्शन (IPL 2025 Date Announced)
इसी को लेकर जब उपाध्यक्ष राजीव से सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 18-19 जनवरी को होने वाली मीटिंग में होना है। इसी दिन टीम का ऐलान भी किया जा सकता है।