Saturday, July 27, 2024

Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Industrial Cities Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश में पांच एक्सप्रेस-वे के किनारे 32 औद्योगिक शहरों का नेटवर्क खड़ा करने की तैयारी है। तीन एक्सप्रेस-वे के लिए संबंधित 23 जिलों के 84 गांवों को भी चिन्हित किया जा रहा है। अब इन गांवों में जमीन खरीदने का कार्य भी शुरू होगा। यह औद्योगिक शहर एक्सप्रेस-वे के किनारे पर विकसित होंगे। इससे योगी सरकार की वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था की मुहिम को खासतौर पर रफ्तार मिलेगी। इसके निर्माण होने से लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने तीन एक्सप्रेस-वे के 23 जिलों की 23 तहसीलों के तहत आने वाले 84 गांवों को औद्योगिक शहर के लिए अधिसूचित कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) चिन्हित गांवों में जमीन अधिग्रहण या खरीदने का काम करेगा। हर औद्योगिक शहर के लिए 100 एकड़ से 600 एकड़ तक जमीन ली जाएगी। इसके बाद अब जल्दी ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक शहर के लिए गांव अधिसूचित किए जाएंगे। इस तरह कुल मिला कर औद्योगिक शहरों का नेटवर्क 32 जिलों तक फैला होगा। योगी सरकार इन औद्योगिक शहरों के लिए बजटीय व्यवस्था भी करेगी। यूपीडा पहले जमीन अधिग्रहीत करेगा। इसके बाद यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। इसके बाद निवेशकों को अपने उद्योग लगाने के लिए मनपसंद लोकेशन पर प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले वेयरहाउस व लाजिस्टिक उद्योगों को खासतौर पर बढ़ावा दिया जाएगा। इन औद्योगिक शहरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण, होजरी, खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयां, होजरी, रसायन, दुग्ध प्रसंस्करण, दवा, मशीनरी संयंत्र, आईटी, कृषि उपज आधारित ईकाइयां लगाई जा सकेंगी।

—-

यहां से गुजर रहा गंगा एक्सप्रेस वे

आपको बता दें कि मेरठ की तहसील मेरठ सदर के बिजौली, खरखौदा, हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर के मैना सदरपुर, चुचावली, वहापुर ठेरा, अमरोहा की हसनपुर तहसील के मंगरौला, रुस्तमपुर खादर, दौलतपुर कलों, संभल की सदर संभल तहसील के खिरनी मोहिउउ्दीनपुर, बसला, अझरा, बदायूं की सदर बदायूं तहसील के औरंगाबाद माफी, घटपुरी, शाहजहांपुर की जलालाबाद का गुलड़िया, हरदोई की सवायजपुर तहसील के कौशिया, सरसई, दिवनियापुर सरसई, सेमरझोला, उन्नाव सदर तहसील के मुर्तजानगर, सौनिक सराय कटियान, रायबरेली की डलमऊ तहसील के ऐरहार रनमऊ सुल्तानुपर जाला, प्रतापगढ़ कुंडा के गुजवर व प्रतापपुर चेरगढ़, प्रयागराज के सोरांव तहसील के माधोपुर मलाक चेतुरी, जूडापुर डांडू, बारी, शिवगढ़ से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है।

Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर Industrial Cities बड़ी खबर : एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाए जाएंगे 32 औद्योगिक शहर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!