Khabarwala 24 News Hapur: Railway News दैनिक रेल यात्री संघ ने रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी, सुहेलदेव, काठगोदाम सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग फिर से जोर शोर से उठाई है। वहीं मुरादाबाद से दिल्ली के बीच पैसेंजर ट्रेन व मेमू का संचालन दिल्ली तक कराए जाने की भी मांग तेज हो रही है।
क्या है पूरा मामला (Railway News)
दैनिक रेलयात्री पवन सिंघल, वेदप्रकाश सिंघल आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पिछले कई वर्षो से सुहेलदेव, श्रमजीवी, क्लोक, संपर्क क्रांति, काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग उठ रही है। लेकिन रेलवे की आय बढ़ने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नही दिया जा रहा है। वहीं मुरादाबाद से दिल्ली और खुर्जा से मेरठ के बीच एक एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए, जिससे दैनिक रेलयात्रियों को राहत मिल सके।
क्या कहते हैं अफसर (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों के संचालन और ठहराव का निर्णय मुख्यालय से लिया जाता है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

















